Bhupesh Cabinet Meeting Today
रायपुर। Bhupesh Cabinet meeting सीएम भूपेश की कैबिनेट बैठक जारी है। बैठक में सीएम भूपेश ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की है। कैबिनेट बैठक में सीएम भूपेश ने महंगाई भत्ता पर मुहर लगाई है। जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा।
Bhupesh Cabinet meeting जिसके बाद अब सरकार ने वन विभाग के 2008 की भर्ती पर बड़ा फैसला लिया है। नियुक्ति पत्र पर लिखा वेतन ही मान्य होगा। अब वसूली नहीं होगी। लोरमी के प्रो खेरा स्कूल का समायोजन भी होगा।
आपको बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अनियमित और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी फैसला ले सकता है। खैर ये तो कयास हैं, लेकिन बैठक के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।