जगदलपुर में कांग्रेस के मशाल मार्च के दौरान बड़ा हादसा, 5 कार्यकर्ता आग की चपेट में आकर झुलसे…

जगदलपुर में कांग्रेस के मशाल मार्च के दौरान बड़ा हादसा : Chhattisgarh: 5 Congress workers sustain burn injuries during Mashal march

  •  
  • Publish Date - April 1, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - April 1, 2023 / 08:07 AM IST

जगदलपुर । शुक्रवार को जगदलपुर में राहुल गांधी की अयोग्यता और “लोकतंत्र बचाने के लिए” केंद्र के खिलाफ पार्टी द्वारा शुरू किए गए ‘मशाल मार्च’ अभियान के दौरान कांग्रेस के पांच कार्यकर्ता झुलस गए।“उनमें से चार 10-15 प्रतिशत जले हुए हैं, जबकि दूसरा 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। जगदलपुर के महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद ने कहा, सभी की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में अगले 1 हफ्ते तक बरसेगा बादल, तेज अंधड़ के साथ चलेंगी बौछारें… 

इससे पहले 28  मार्च को दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में ‘मशाल’ मार्च निकाला था, जिसमें कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया, जिन्हें राहुल गांधी की अयोग्यता और “लोकतंत्र को बचाने के लिए” सरकार के खिलाफ अपने अभियान के तहत लाल किले के बाहर से हिरासत में लिया गया था।

यह भी पढ़े :  6 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, धन प्राप्ति के साथ बजरंग बली करेंगे कष्टों को दूर