चिटफंड कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए जमीन कुर्की के आदेश
chit fund company Anmol India Ag : चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया एग्रो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने अनमोल इंडिया एग्रो
Ban on teachers transfer
कवर्धा : chit fund company Anmol India Ag : चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया एग्रो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने अनमोल इंडिया एग्रो के संचालक की जमीन कुर्की के आदेश दिए है। चिटफंड कंपनी के संचालक मो खालिद की बोड़ला ब्लॉक के ग्राम महाराजपुर की 8.19 एकड़ जमीन इस आदेश के बाद कुर्क की जाएगी।
chit fund company Anmol India Ag : मिली जानकरी के अनुसार, इस जमीं की कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा है। प्रशासन इस जमीन की नीलामी से मिलने वाली रकम को चिटफंड कंपनी के निवेशकों को दी जाएगी।

Facebook



