Raipur News: रायपुर स्टील प्लांट में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 1 कर्मचारी की मौत 2 घायल

Raipur News: रायपुर स्टील प्लांट में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 1 कर्मचारी की मौत 2 घायल Big explosion in Raipur steel plant

  •  
  • Publish Date - August 6, 2023 / 06:23 PM IST,
    Updated On - August 6, 2023 / 06:23 PM IST

Raipur steel plant

रायपुर : Raipur steel plant रायपुर स्थित स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया जिससे प्लांट में धमाका होने से 1 कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह झुलस गए। घायलों को भिलाई स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस समय हादस हुआ उस समय प्लांट में लोहे पिघाने का काम चल रहा था और 100 से ज्याद मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही धमाका हुआ, सभी कर्मचारी आनन-फानन में प्लांट से बाहर आ गए। पुलिस बताया कि दुर्ग जिले में स्टील प्लांट में धमाके में एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Read More; Ram Mandir: अलीगढ़ के इस भक्त ने बनाया 4 क्विंटल का ताला, इस दिन राम लला को करेंगे अर्पित

Raipur steel plant धमाका जिले के रसमड़ा इलाके में एक बिजली और स्टी कंपनी के प्लांट में हुआ. विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट में तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें