बड़ी खबर! फिर बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, एकमुश्त 50 रुपए का इजाफा, जानिए अब कितना करना होगा भुगतान

LPG gas price hike: जिसके बाद अब रायपुर में 1124 रुपए में एक सिलेंडर मिलेगा। इसके पहले 1074 रुपए में एलपीजी घरेलू गैस मिल रही थी। बता दें कि 19 मई को भी एक साथ 50 रुपए का इजाफा किया गया था।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2022 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

LPG gas price hike: रायपुर। एक बार से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया गया है, एकमुश्त 50 रुपए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद अब रायपुर में 1124 रुपए में एक सिलेंडर मिलेगा। इसके पहले 1074 रुपए में एलपीजी घरेलू गैस मिल रही थी। बता दें कि 19 मई को भी एक साथ 50 रुपए का इजाफा किया गया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें: स्कूल प्रशासन ने दी निजी स्कूलों को चेतावनी, RTI के बच्चों को जबरन ड्रेस और किताबें खरीदवाने पर होगी कार्रवाई

LPG Price Hiked Again: आम आदमी की जेब को एक बार फिर से झटका लगा है, तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है, देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1100 रुपये के पार पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक, आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े हैं, जिसके बाद देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1100 के पार हो गया है।

ये भी पढ़ें:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 7 से 22 जुलाई तक रद्द रहेंगी ये 18 गाड़ियां, यात्रा से पहले देख लें ये लिस्ट 

गौरलतब है कि इससे पहले 7 मई और 19 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था, इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई थी, वहीं इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी।

इस साल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार इजाफा हुआ है, 1 अप्रैल को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपये का इजाफा हुआ था। तब उसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी, इससे पहले कॉमर्शियल LPG की कीमत में 1 मार्च, 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। यानी पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी (LPG Price Hike) का जोरदार सिलिसला जारी है।

देश—प्रदेश की अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर जाएं