Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद 

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, Bijapur Naxal News: One Naxalite killed in an encounter between police and Naxalites in Gangalur

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद 

Bijapur Naxal News. Image Source- File

Modified Date: December 11, 2024 / 03:19 pm IST
Published Date: December 11, 2024 2:46 pm IST

बीजापुर: Bijapur Naxal News सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। छिटपुट घटनाओं के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से 9mm पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

Read More : Champions Trophy 2025 Latest Update : मुसीबत में फंसा पाकिस्तान..! अगर चैम्पियंस ट्रॉफी से हटा तो होगा भारी नुकसान, देखें ये रिपोर्ट 

Bijapur Naxal News पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनगा गांव के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों को मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर DRG की टीम को सर्चिं ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। नक्सलियों की गोली का जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया। DRG ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें एक माओवादी के शव को बरामद किया गया।

 ⁠

Read More : Maharashtra Parbhani Violence : संविधान के अपमान के बाद महाराष्ट्र के इस इलाके में भड़की हिंसा, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले 

IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

वहीं, नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया, जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। हालांकि, दोनों की स्थिति ठीक है।

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ पर FAQ:

बीजापुर में हाल ही में हुई नक्सल मुठभेड़ में क्या हुआ था?

बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। मौके से 9mm पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया। इसके अलावा, नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए।

नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में कितने जवान घायल हुए?

IED ब्लास्ट में दो DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। हालांकि, उनकी स्थिति अब स्थिर है।

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का कारण क्या था?

पुलिस को सूचना मिली थी कि मुनगा गांव के जंगल में नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद है। इसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ हुई।

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं, साथ ही गांवों में विकास कार्य और स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बीजापुर नक्सल मुठभेड़ के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस ने मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद की और नक्सलियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की योजना बनाई है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।