Bijapur Naxal Encounter Update। Photo Credit: File
Bijapur Naxal Encounter Update: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर कल सुबह करीब 9 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी है। घटना स्थल से अभी भी जवान नहीं लौटे हैं। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ रुक रुक कर अब भी जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलो में यह मुठभेड़ हो रही है। वहीं, इस मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। दरअसल, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि रुक-रुककर गोलीबारी अभी भी जारी है, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि, बीते 6 जनवरी को बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी। यह हमला जिले के कुटरू क्षेत्र के बेदरी के पास अम्बली नाले में हुआ था, जहां घात लगाए माओवादियों ने एक वाहन को लैंडमाइन विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में वाहन में सवार दंतेवाड़ा के 8 डीआरजी जवान शहीद हो गए, जबकि वाहन के ड्राइवर की भी मौत हो गई।