Bijapur news: 13 गांव में फैला डायरिया का प्रकोप, दो दिन में मिले इतने मरीज की अस्पताल में कम पड़ गई जगह

Outbreak of vomiting diarrhea spread in 13 villages of Bijapur 13 गांव में फैला डायरिया का प्रकोप... दो दिन में मिले इतने मरीज की अस्पताल में कम पड़ गई जगह

Bijapur news: 13 गांव में फैला डायरिया का प्रकोप, दो दिन में मिले इतने मरीज की अस्पताल में कम पड़ गई जगह
Modified Date: June 23, 2023 / 11:25 am IST
Published Date: June 23, 2023 11:25 am IST

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के 13 गांवों में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया है। दो दिनों में ही इन गांवों में 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं। जब मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे तो नजारा देख लोगों के होश ही उड़ गए। क्योंकि अस्पताल में पहले से ही इतने मरीज थे की वहां जगह कम पड़ गई।

Read More: कॉलेज खुलने से पहले ये काम कराना होगा जरूरी, उच्च शिक्षा विभाग ने रादुविवि को सौंपी जवाबदारी 

दरअसल, यह मामला फरसेगढ़ क्षेत्र का है, जहां डायरिया की चपेट में लगभग 13 गांव आ चुका है। जानकर हैरानी होगी कि 2 दिन में ही मरीजों की संख्या 300 से अधिक पहुंच गई है। मरीजों के लिए अस्पताल में इलाज के लिए जगह भी नहीं मिल रही है। वहीं जगह न होने के चलते मरीजों को पास के ही बालक आश्रम में जमीन पर लिटाकर उपचार शुरू किया गया है। खास बात यह है कि मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए डंडों के सहारे रस्सी बांधकर बोतल लटकाई गई है। वहीं कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरू रेफर किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में