MP News: कॉलेज खुलने से पहले ये काम कराना होगा जरूरी, उच्च शिक्षा विभाग ने रादुविवि को सौंपी जवाबदारी

Instructions for fire safety audit in government and private colleges कॉलेज खुलने से पहले ये काम कराना होगा जरूरी, उच्च शिक्षा विभाग ने रादुविवि को सौंपी जवाबदारी

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 10:55 AM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 10:57 AM IST

Fire safety audit will have to be done before the college opens

जबलपुर। अस्पतालों की तरह अब शासकीय और अशासकीय कॉलेजों का भी फायर सेफ्टी ऑडिट होगा ताकि कॉलेज भवनों में अग्नि सुरक्षा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य जांच की जाएगी। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में भोपाल के सतपुड़ा भवन में हुई अग्निदुर्घटना को देखते हुए यह कदम उठाया है। कॉलेजों के फायर सेफ़्टी ऑडिट की जवाबदारी उच्च शिक्षा विभाग ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को सौंपी है।

Read More: फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे युवकों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती 

उच्च शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में आरडीविवि प्रशासन से फायर सेफ़्टी ऑडिट करवा कर यह पता लगाने कहा कि अग्नि हादसा होने पर महाकौशल के कॉलेजों में अग्नि दुर्घटना होने पर बचाव के क्या-क्या इंतजाम है और जो इंतजाम है क्या वह नगर निगम, नगर पालिकाओं के फ़ायर विभाग के मुताबिक है या नहीं। यदि ऑडिट में कोई कमियां पाई जाती है तो उन्हें तत्काल दूर किया जाए। दरअसल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने रानी दुर्गावती विश्विद्यालय को कॉलेजों का फायर सेफ़्टी ऑडिट कराने की जिम्मेदारी देते हुए कॉलेजों के प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए हैं।

Read More: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंगल में चार आतंकवादियों को किया ढेर 

इसके लिए कॉलेजों को बाकायदा नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व 30 जून 2023 तक कॉलेज भवन, शिक्षण विभाग, छात्रावास भवन का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की डेडलाइन दी गई। इस मियाद के अंदर कॉलेजों को काम करना होगा। रानी दुर्गावती विवि के कुलसचिव के मुताबिक, फायर आडिट के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों और अग्निश्मन विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया जाएगा। संयुक्त दल कॉलेजों और छात्रावासों में अग्निहादसों से बचाव के लिए अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा मापदंडों की जांच करेगा। IBC24 से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें