Naxalite arrested in Bijapur: 1 लाख रुपये के इनामी समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल
Naxalite arrested in Bijapur: 1 लाख रुपये के इनामी समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल 9 Naxalites arrested
Naxalites killed a villager
Naxalite arrested in Bijapur: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। आज 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ये बासागुड़ा थाना, उसूर और तर्रेम में अलग-अलग जगह की कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि ये सभा नक्सली फायरिंग, IED ब्लास्ट, आगजनी, जैसे घटनाओं में शामिल थे।
Read more: MPPSC Exam 2024 : जेल में बंद आरोपी देगा सिविल सेवा का एग्जाम, 64 करोड़ रुपए के ड्रेनेज घोटाले में भुगत रहा है सजा
बता दें कि बीते 9 जून को भी बीजापुर जिले में अलग-अलग जगहों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ को उसूर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को नैमेड़ थाना क्षेत्र से बंदी बनाया गया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘गिरफ्तार किए गए सभी कैडर प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन के सक्रिय सदस्य थे और कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कों को नुकसान पहुंचाने और पोस्टर एवं बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।’
Read more: Hijab Ban Law Approved : पूरे देश में हिजाब पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर लगेगा लाखों रुपए का जुर्माना, यहां संसद में पास हुआ कानून
बयान में कहा गया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 196वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा-सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) की 205वीं बटालियन के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम उसूर में कार्रवाई में शामिल थी। ‘उसूर से गिरफ्तार किए गए लोगों में सोना कुंजाम (40), अंडा कड़ती (30), मंगू मड़कम (24), संतोष कड़ती (25), सोना मुचाकी (22), हड़मा कड़ती (27), सुरेश मड़कम (28) और देवेंद्र मुचाकी (25) शामिल हैं।
Read more: Heatwave Kills Hajj Pilgrims: गर्मी से अब तक 1 हजार हज यात्रियों की मौत, जानिए मक्का में क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, क्या है इस तपिश की वजह?
Naxalite arrested in Bijapur: बता दें कि ये आठ लोग पिछले महीने कई स्थानों पर उसूर-अवापल्ली सड़क को नुकसान पहुंचाने और बंद के समर्थन में माओवादी बैनर और पर्चे लगाने में कथित रूप से शामिल थे।’ बयान में कहा गया है कि अवलम आयतु (49) को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने नैमेड़ इलाके से गिरफ्तार किया तथा वह इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना में वांछित था।

Facebook



