Home » Chhattisgarh » Anti Naxal Big Operation in CG: Search for top Naxal commanders Hidma-Deva-Damoda
Anti Naxal Big Operation in CG: टॉप नक्सली कमांडर हिडमा-देवा-दामोदर की तलाश… नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों का जबरदस्त एक्शन, इन पहाड़ियों पर सातवें दिन भी मुठभेड़ जारी
टॉप नक्सली कमांडर हिडमा-देवा-दामोदर की तलाश...Anti Naxal Big Operation in CG: Search for top Naxal commanders Hidma-Deva-Damodar...
Publish Date - April 28, 2025 / 02:49 PM IST,
Updated On - April 28, 2025 / 02:49 PM IST
Anti Naxal Big Operation in CG | Image Source | IBC24 File
HIGHLIGHTS
छग- तेलंगाना बॉर्डर पर अलग-अलग क्षेत्रों में फायरिंग की खबर
बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर के 2 और पहाड़ियों में फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबर
नक्सली कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर जैसे टॉप नक्सलियों के छुपे होने की आशंका
बीजापुर: Anti Naxal Big Operation in CG: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन सातवें दिन भी लगातार जारी है। बीजापुर-तेलंगाना सीमा के विभिन्न इलाकों से फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबरें सामने आ रही हैं।
Anti Naxal Big Operation in CG: सूत्रों के अनुसार पेरमपल्ली और सेमलडोडी के पहाड़ी इलाकों में आज सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में नक्सली कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर जैसे टॉप नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है। इस इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
Anti Naxal Big Operation in CG: फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग की खबरें लगातार आ रही हैं और सुरक्षाबल सतर्कता के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। अधिकारी फिलहाल किसी भी बड़े मुठभेड़ की संभावना को देखते हुए ऑपरेशन को पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन क्यों चल रहा है?
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है, ताकि इन इलाकों में छिपे हुए प्रमुख नक्सली कमांडरों को पकड़ा जा सके और नक्सलवाद को खत्म किया जा सके।
क्या छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हो रही है?
हां, बीजापुर-तेलंगाना सीमा के विभिन्न इलाकों से फायरिंग और ब्लास्टिंग की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच संघर्ष जारी है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कौन से प्रमुख नक्सली छिपे हुए हैं?
बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के प्रमुख कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
सुरक्षाबल ऑपरेशन के दौरान किन स्थानों पर तैनात हैं?
सुरक्षाबल पेरमपल्ली, सेमलडोडी, कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा जैसे पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं, जहां नक्सली गतिविधियां हो रही हैं।
नक्सल ऑपरेशन की वर्तमान स्थिति क्या है?
नक्सल ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी है, और सुरक्षाबल सतर्कता के साथ अपनी रणनीति को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि इलाके में नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा सके।