Bastar Latest News: क्या फेरीवालों को उठा ले गये नक्सली?.. बीते डेढ़ महीने से बस्तर से गायब है यूपी के तीन लोग, परिजनों को है आशंका

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई केवल सशस्त्र अभियानों के जरिए नहीं जीती जा सकती। उन्होंने आंदोलन के पीछे की विचारधारा से निपटने की जरूरत पर बल दिया।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 01:35 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 01:38 PM IST

Bastar Latest News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बीजापुर से तीन फेरीवाले लापता
  • नक्सली अपहरण की जताई आशंका
  • पुलिस ने नहीं की पुष्टि

Bastar Latest News: बीजापुर: बस्तर संभाग के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ तीन फेरीवाले पिछले डेढ़ महीने से गायब बताये जा रहे है। ये फेरीवाले गली-बाजार और गाँवो में में घूम-घूम कर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे।

इस बीच परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि, संभवतः नक्सलियों ने उनको किसी तरह के शंका के आधार पर अगवा कर लिया है। हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

CPI ने की नक्सलियों के प्रस्ताव की वकालत

Bastar Latest News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने सोमवार को सरकार से मांग करते हुए कहा कि, नक्सलियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा और आरएसएस सत्ता में बने रहे, तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा।

डी. राजा ने संवाददाताओं से कहा, “मैं मांग करता हूं कि सरकार नक्सलियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करे। यह नक्सल मुक्त भारत क्या है ? वे पहले ही कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर चुके हैं। कांग्रेस मुक्त भारत का क्या हुआ ? कल वे कहेंगे कम्युनिस्ट मुक्त भारत। अगर भाजपा और आरएसएस मिलकर सत्ता में रहे तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा। अगर हमें भारत को बचाना है, संविधान को बचाना है तो हमें भाजपा आरएसएस को सत्ता से हटाना होगा।”

 

‘नक्सल मुक्त भारत: मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक का अंत’

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई केवल सशस्त्र अभियानों के जरिए नहीं जीती जा सकती। उन्होंने आंदोलन के पीछे की विचारधारा से निपटने की जरूरत पर बल दिया।

नई दिल्ली में भारत मंथन 2025 के समापन सत्र में ‘नक्सल मुक्त भारत: मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक का अंत’ विषय पर बोलते हुए, शाह ने 31 मार्च, 2026 तक भारत को नक्सलवाद से मुक्त करने के सरकार के लक्ष्य को दोहराया।

‘गोलियों का जवाब गोलियों से’ : अमित शाह

Bastar Latest News: उन्होंने कहा, “यह देश 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। कई लोग मानते हैं कि सशस्त्र गतिविधियों के समाप्त होने के साथ ही नक्सलवाद समस्या समाप्त हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। इस देश में नक्सलवाद समस्या क्यों उत्पन्न हुई, बढ़ी और विकसित हुई? इसे वैचारिक समर्थन किसने प्रदान किया? जब तक भारतीय समाज इस सिद्धांत, नक्सलवाद के इस विचार और समाज में वैचारिक समर्थन, कानूनी समर्थन और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले लोगों को नहीं समझेगा, तब तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी।”

उन्होंने कहा, “हम नक्सलियों को आत्मसमर्पण करवा सकते हैं या हमारे सुरक्षा बल उन्हें बेअसर कर सकते हैं, लेकिन वैचारिक मोर्चे पर हमें बहुत प्रयास करने होंगे। इस संबंध में, यहां हुई चर्चा मेरे लिए भी प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है।” शाह ने आगे कहा, “ये वामपंथी जो नक्सलियों के बचाव में खड़े हैं और कहते हैं कि वे हमारे लोग हैं और उन्हें क्यों मारा जाना चाहिए? हम उन्हें मारना नहीं चाहते। 290 लोग इसलिए मारे गए क्योंकि वे हथियारबंद थे। हमने 1,090 लोगों को गिरफ्तार किया। जहां गिरफ्तारी संभव थी, हमने उन्हें गिरफ्तार किया। 881 ने आत्मसमर्पण किया। यह सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है।”

Bastar Latest News: उन्होंने कहा, “सरकार का दृष्टिकोण यह है कि हम नक्सलियों को गिरफ्तार करने और उन्हें आत्मसमर्पण कराने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। हम उन्हें एक मौका भी देते हैं। हमने एक अच्छी आत्मसमर्पण नीति भी शुरू की है। लेकिन जब आप हथियार उठाते हैं और भारत के निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर उतारू हो जाते हैं, तो सुरक्षा बलों के पास कोई और विकल्प नहीं होता। गोलियों का जवाब गोलियों से ही दिया जाना चाहिए”

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

Q1: बीजापुर में कितने फेरीवाले लापता हुए हैं?

बीजापुर जिले से तीन फेरीवाले डेढ़ महीने से लापता बताए जा रहे हैं।

Q2: क्या फेरीवालों के अपहरण की पुष्टि हुई है?

अब तक पुलिस ने नक्सलियों द्वारा अपहरण की पुष्टि नहीं की है।

Q3: परिजनों को क्या आशंका है?

परिजनों को शक है कि नक्सलियों ने संदेह के आधार पर उन्हें अगवा किया है।

ताजा खबर