Reported By: Santosh Tiwari
,Bijapur Naxal Surrender/Image Source: IBC24
बीजापुर: Bijapur Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली संगठन को एक के बाद एक बड़ा झटका लगा है। लाल आतंक से नक्सलियों का मोह धीरे-धीरे भंग हो रहा है और अब जिले में 30 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण करने जा रहे हैं।
Bijapur Naxal Surrender: जानकारी के अनुसार ये नक्सली CRPF और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना सरेंडर करेंगे। बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वे औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत नए जीवन की शुरुआत करने में मदद मिलेगी।
बीजापुर में 30 से ज्यादा नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण#Bijapur #NaxalSurrender #CRPF #BreakingNews #Naxalism #Chhattisgarh @ChhattisgarhCMO https://t.co/XLmt1NHHaf
— IBC24 News (@IBC24News) November 26, 2025