Bijapur News:: सीओ ने CRPF जवानों की मेहनत पर फेरा पानी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

CO crushed the vegetables grown in the camp सीओ ने CRPF जवानों की मेहनत पर फेरा पानी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Modified Date: July 14, 2023 / 03:35 pm IST
Published Date: July 14, 2023 3:13 pm IST

CO crushed the vegetables grown in the camp

बीजापुर। जिले के सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि कैंप के अंदर कंपनी कमांडर ने जवानों के साथ सब्जियां उगा दीं। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बटालियन के सीओ ने प्रोटेक्शन टीम से उगाई गईं सब्जियों के पौधों को कुचलवा दिया है।

READ MORE: IBC24 की खबर का बड़ा असर.. यूरिया की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने दिए निर्देश 

बताया जाता है कि वायरल वीडियो में जवान सब्जी के पौधों को उखाड़ और कुछ को कुचल रहे हैं। वीडियो के जरिए बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के इस कैंप में सब्जी सप्लायर सब्जियों की सही सप्लाई नहीं कर रहा था। ऐसे में जवानों को भोजन में सब्जी के लिए कंपनी कमांडर ने कुछ जवानों के साथ कैंप परिसर में सब्जी उगा दी।

 ⁠

READ MORE: चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, ऐसे लोगों को झांसा देकर बनाते थे ठगी का शिकार 

IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, जवानों का कहना है कि सब्जी सप्लायर के दबाव में आकर बटालियन कमांडेंट ने सब्जी की फसलों को नष्ट करवाया है, जबकि बटालियन कमांडेंट ने इस पर सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। बटालियन के सीओ केवल कृष्णा ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में