Bijapur News: बारिश की वजह से बनी बाढ़ जैसी स्थिति, घरों में घुस रहा नालियों का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी
Bijapur News: बारिश की वजह से बनी बाढ़ जैसी स्थिति, घरों में घुस रहा नालियों का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी Dirty water entered the house
Dirty water entered the house
बीजापुर : Dirty water entered the house जिले में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। वहीं इस बारिश से बहु चर्चित भोपालपटनम में नाली सफाई की पोल खोल दी। नगर के रानीदुर्गावती वार्ड क्रमांक 07 में बाढ़ की स्तिथि जैसे बनी हुई है। नालिया जाम होने की वजह से पानी घरों में घुस रहा है।
Dirty water entered the house वही स्तिथि शिक्षक कालोनी में भी बनी हुई है। बीती रात से जम कर हो रही है। बारिश से सीबीएसइ इंग्लिस स्कूल की चौखढ़ तक लबालब पानी भरा है। बाढ़ के पानी की समस्या को लेकर नगर और वार्ड वासियों द्वारा इस समस्या का निराकरण करने के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से नगर निगम अधिकारीयों को जानकारी भी दी गई। लेकिन सम्बंधित विभाग एंव अधिकारीयों ने अब तक इस कोई ओर ध्यान नहीं दिया। अब देखना ये है कि आखिर कब तक वार्ड वासियों को इस समस्या से छूटकारा मिल पाएगा।

Facebook



