Maoist Chalapathi Enconuter Update : एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली चलपति के अंतिम में गीत गाकर नाचे लोग, जवानों ने घेर कर किया था एनकाउंटर

Maoist Chalapathi Enconuter Update : एक करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली चलपति के अंतिम में गीत गाकर नाचे लोग, जवानों ने घेर कर किया था एनकाउंटर

Maoist Chalapathi Enconuter Update: Image Source-IBC24

Modified Date: January 26, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: January 26, 2025 2:34 pm IST

बीजापुर : Maoist Chalapathi Enconuter Update गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर में टॉप नक्सली लीडर चलपति और उसके सहयोगी मारे गए हैं। नक्सली लीडर कि अंतिम संस्कार को लाल सलाम जिंदाबाद के गीत के साथ किया गया। वही नक्सली नेता चलपति के अंतिम संस्कार के पहले पुरे जोश से तेलगु गीत पर चलन्ना कों प्रणाम जो जल जमीन जंगल के लिए लड़ता था के गीत के साथ किया। उसी कड़ी मे एक महिला ने एक सभा रूप मे कंहा कि माओवाद के नाम पर सरकार आख़िर आदिवासियों का ख़ात्मा करने आमादा है। वास्तव में यदि सरकार की मंशा पर विचार करें तो सरकार खनिज एवं प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण क्षेत्र में काबिज आदिवासियों को क्षेत्र से बेदखल करने की दिशा में काम कर रही है।

Read More: Republic day celebration in Bastar : आजादी के बाद पहली बार बस्तर के इन 14 सुरक्षा कैंपों में फहराया तिरंगा, विजय शर्मा बोले- गनतंत्र की जगह अब गणतंत्र ने बनाई जगह

Maoist Chalapathi Enconuter Update महिला ने कहा की आज सरकारी दावा यह है कि सरकार ने नक्सलियों पे नकेल कस दी है, तो हमारा प्रश्न यह है कि मुठभेड़ में सफलता के सुरक्षा बलों के दावों की आख़िर सच्चाई क्या है। यह अपने आप में मुठभेड़ को फ़र्ज़ी साबित करने के लिए पर्याप्त है। यहां पांचवी अनुसूची जब लागू है तो यहाँ के लोगों की इच्छा के विपरीत काम क्यों हो रहे हैं। यह भी सरकार की अनैतिक दबाव का ही हिस्सा है कि बस्तर के चप्पे चप्पे में आज पुलिस तैनात है। बता दे की छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट और भालूडीग्गी क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ हुई। इसे नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक माना जा रहा है। इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया, जिसमें से 16 के शव सुरक्षाबलों ने बरामद किए। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में शीर्ष नेता और सेंट्रल कमेटी के सदस्य चलपति भी शामिल था। चलपति पर सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।