Home » Chhattisgarh » Naxalites have killed two villagers in Bijapur with sharp weapons on the charge of being informers
Chhattisagrh Naxalites News: नक्सलियों ने गाँव के दो लोगों को उतारा मौत के घाट.. दोनों पर मुखबिरी के आरोप, माओवादियों के इस कमेटी ने ली जिम्मेदारी..
फिलहाल पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की।
मुखबिरी के आरोप में धारदार हथियार से हत्या।
जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी।
Chhattisagrh Bijapur Naxalites News: बीजापुर: बस्तर में सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव और शीर्ष माओवादियों के मारे जाने से नक्सली बौखला गए है। वे इसी बौखलाहट के चलते निर्दोष, निहत्थे ग्रामीणों की हत्याएं कर रहे है। अपने इस हिंसा को सही ठहराने के लिए नक्सली ग्रामीणों पर पुलिस से मिलीभगत के आरोप लगाए रहे है।
ताजा छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले का है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर से खून की होली खेलते हुए पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उनके शवों को छूटवाही और तर्रेम गांव के पास फेंक दिया। नक्सलियों ने उनपर पुलिस से मिलीभगत कर माओवादी संगठन के खिलाफ मुखबिरी करने के आरोप लगाए थे। इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी माओवादियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली है।
Chhattisagrh Bijapur Naxalites News: फिलहाल पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नक्सल उन्मूलन अभियान की तेजी के बीच इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
Q1. बीजापुर में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या क्यों की गई?
उत्तर: नक्सलियों ने दो ग्रामीणों पर पुलिस को सूचना देने (मुखबिरी) का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। यह हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिणाम है, जो सुरक्षाबलों की सख्ती और शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने के बाद बढ़ गई है।
Q2. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी किसने ली है?
उत्तर: इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी माओवादी संगठन की जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली है। नक्सलियों ने हत्या के बाद शवों को छूटवाही और तर्रेम गांव के पास फेंक दिया।
Q3. पुलिस और प्रशासन ने इस घटना पर क्या कार्रवाई की है?
उत्तर: पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है।