Bijapur Latest News: मोतियाबिंद के इलाज ने छीन ली आँखों की रोशनी!.. छत्तीसगढ़ के इस जिले में लापरवाह डॉक्टरों ने कर दिया बड़ा कांड..

Bijapur Motiyabind Surgery News: सीएस जिला अस्पताल की डॉक्टर रत्ना ठाकुर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश में हाइजीन मेंटेन न होने से ऑपरेशन करा चुके लोगों की आंखों में इन्फेक्शन के होने की संभावना रहती है।

Bijapur Latest News: मोतियाबिंद के इलाज ने छीन ली आँखों की रोशनी!.. छत्तीसगढ़ के इस जिले में लापरवाह डॉक्टरों ने कर दिया बड़ा कांड..

Bijapur Motiyabind Surgery News || Image- GoodRx File

Modified Date: November 12, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: November 12, 2025 5:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 9 मरीजों की आंखों की रोशनी गई
  • डॉक्टरों की लापरवाही से बड़ी घटना
  • सभी मरीज रायपुर रेफर किए गए

Bijapur Motiyabind Surgery News: बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 24 अक्टूबर को किए गए आंखों के ऑपरेशन के बाद नौ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। सिविल सर्जन रत्ना ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की आंखों में संक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न हुई, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल रायपुर रेफर किया गया।

Bijapur Latest News: 14 का ऑपरेशन, 9 लोगों कोसमस्या

नौ मरीजों में एक पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। वहीं डॉ. बी. आर. पुजारी, सीएमएचओ बीजापुर ने फोन पर जानकारी दी कि कुल 14 लोगों का ऑपरेशन हुआ था, जिनमें से 9 को दिक्कत हुई। बाकी 6 मरीजों में माइनर इन्फेक्शन की बात सामने आ रही है।

Bijapur Crime News Today: डॉक्टर ने बताया ‘सामान्य ऑपरेशन’

Bijapur Motiyabind Surgery News: मोतियाबिंद का आपरेशन करा चुके 9 ग्रामीणों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रिफर कर दिया गया है। ये सभी बीजापुर के उसुर ब्लॉक के रहने वाले हैं। सभी ने गत माह की 24 तारीख को जिला अस्पताल में ऑपरेशन करवाया था। वहीं सर्जरी फॉलोअप के दौरान जब चिकित्सकों ने उनकी जांच की तो उनमें सामान्य इन्फेक्शन नजर आया। इसके बाद बेहतर जांच के लिए उन्हें रायपुर भेज दिया गया।

 ⁠

bijapur Aaj ka Samachar: सर्जरी फ़ॉलोअप में बड़ा खुलासा

सीएस जिला अस्पताल की डॉक्टर रत्ना ठाकुर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश में हाइजीन मेंटेन न होने से ऑपरेशन करा चुके लोगों की आंखों में इन्फेक्शन के होने की संभावना रहती है। इसलिए मरीजों का ऑपरेशन के बाद फॉलोअप लिया जाता है। थोड़ी इन्फेक्शन जांच में नजर आई है, इसलिए बेहतर जांच और उपचार के लिए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown