Naxalites New Press Note Release: नक्सलियों ने कबूली ग्रामीणों के क़त्ल की बात.. जारी किया प्रेसनोट, लिखा, ‘समझाने पर भी नहीं मान रहे थे’
इस पूरे हत्याकांड को लेकर नक्सलियों की तरफ से प्रेसनोट जारी करते हुए हत्या की वारदात की बात कबूली है।
Naxalites New Press Note Release || Image- IBC24 News File
- नक्सलियों ने बीजापुर हत्याकांड की जिम्मेदारी कबूली।
- मृतकों को पुलिस का गुप्त सहयोगी बताया नक्सलियों ने।
- जन अदालत लगाकर दी थी कई बार चेतावनी।
Naxalites New Press Note Release on Bijapur Murder: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बीते दिनों दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि, पामेड थाना क्षेत्र के सेंड्राबोर और आमपुर गांवों में नक्सलियों ने दो निर्दोष ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
मृतक पूर्व नक्सली के करीबी
इसी तरह पेद्दाकोरमा बीजापुर गांव में 17 जून को नक्सलियों ने 13 वर्षीय लड़के सहित तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि तीन मृतकों में से दो वरिष्ठ नक्सली कैडर दिनेश मोडियम के रिश्तेदार थे। मोडियम ने इस वर्ष मार्च में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
दी थी समझाईस
Naxalites New Press Note Release on Bijapur Murder: बहरहाल इस पूरे हत्याकांड को लेकर नक्सलियों की तरफ से प्रेसनोट जारी करते हुए हत्या की वारदात की बात कबूली है। माओवादी के गंगालूर एरिया कमेटी की तरफ से जारी किये गये इस प्रेसनोट में पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने गोपीय सैनिक और स्माल टीम के तौर पर मृतकों को गाँव में तैनात किया था जो उनकी जानकारी पुलिस तक पहुँच रहे थे। उन्हें जनअदालत लगाकर कई दफे समझाइस दी गई थी। आप भी पढ़ें नक्सलियों का यह प्रेसनोट


Facebook



