Another Dead body in Blue Drum in Ludhiyana || Image- Sachin Gupta X
Another Dead body in Blue Drum in Ludhiyana: लुधियाना: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में नीले ड्रम का इस्तेमाल किया गया था। मुस्कान नाम की शादीशुदा महिला ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या का पूरा तरीका बेहद खौफनाक था। दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक नीले रंग के ड्रम का इस्तेमाल किया था। मृतक सौरभ के शव को टुकड़ो में काटकर ड्रम में भर दिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि लाश में सीमेंट का घोल भी डाल दिया गया था।
Another Dead body in Blue Drum in Ludhiyana: बहरहाल इसी तरह का एक नया मामला पंजाब के लुधियाना में सामने आया है। हालांकि यहाँ न ही हत्यारे के बारें में किसी को जानकारी है और न ही मृतक के बारें में। पुलिस ने ड्रम के भीतर मिले शव को अस्पताल रवाना कर दिया है। मृतक के हाथ पैर बंधे थे और फिर उसे बोरे में भरकर ड्रम के भीतर डाल दिया गया था। पुलिस ने इस अंधे क़त्ल को सुलझाने की कवायद शुरू का दी है।
पंजाब –
मेरठ के बाद लुधियाना में हत्या करके नीले ड्रम में लाश पैक की। युवक के हाथ–पैर बंधे हुए थे। गला घोंटा गया। फिर लाश बोरे में डालकर ड्रम में पैक कर दी और ये ड्रम एक खाली प्लॉट में मिला है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। pic.twitter.com/3KEk6rs32N
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 27, 2025