Bilaspur Crime News
Congress Leader Murder in Bijapur: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस नेता की हत्या को लेकर नक्सली घटना की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि, नक्सलियों द्वारा तिरुपति भंडारी को धमकी दी जा चुकी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, उसूर में राशन दुकान संचालक के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
इधर, नारायणपुर के अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। बता दें कि इस ब्लास्ट में ITBP के 53 के 2 जवानों के शहीद होने की भी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट में कुल चार जवान घायल हुए थे, जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। शहीद हुए जवानों में एक महाराष्ट्र का अमर पंवार और दूसरा आंध्ररप्रदेश का K राजेश शामिल है। वहीं, 2 घायल जवान की स्थिति अभी सामान्य बतायी जा रही है।