रायपुरः Bilaspur ASP suspended बिलासपुर में स्पा सेंटर संचालकों से अवैध वसूली के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद बिलासपुर के ASP राजेंद्र जायसवाल को अब निलंबित कर दिया गया है। रायपुर में पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है। वहीं IG डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर SSP रजनेश सिंह ने जांच की। रिपोर्ट IG को सौंपी है।
Bilaspur ASP suspended दरअसल, बिलासपुर सिटी ASP पंकज पटेल और सिविल CSP निमितेश सिंह की टीम ने 7 जनवरी 2026 को एक्वा स्पा सहित 6 स्पा सेंटर में छापेमारी की थी। इस दौरान SPA सेंटर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां और रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं मिले। स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके बाद एक्वा स्पा सेंटर संचालक अमन सेन ने 9 जनवरी 2026 को आईजी से लिखित शिकायत की। स्पा सेंटर संचालक ने लिखा कि सिविल लाइन पुलिस हर महीने अवैध वसूली करती है। पैसे नहीं देने पर बिना कारण स्पा में चेकिंग के नाम पर बदनाम करने और बिजनेस खत्म कर देने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं स्पा संचालक ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।
बता दें कि मामले को लेकर जब गृहमंत्री विजय शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने धमकाने और वायरल वीडियो के लिए जांच करने और सस्पेंड करने के लिए कहा है। इसके बाद शाम को सस्पेंड कर दिया गया।