Municipal Corporation fired bulldozer on 40 illegal shops and houses

Bilaspur News : एक्शन मोड में नजर आया नगर निगम, अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किया अभियान, 40 अवैध दुकानों और मकानों पर चलाया बुलडोजर

bulldozer on 40 illegal shops and houses : न्यायधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम एक्शन मोड में आ गया में है। अवैध निर्माण पर बुलडोजर

Edited By :   Modified Date:  March 21, 2023 / 07:35 PM IST, Published Date : March 21, 2023/7:30 pm IST

बिलासपुर : bulldozer on 40 illegal shops and houses : न्यायधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम एक्शन मोड में आ गया में है। अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज 40 अवैध दुकानों और मकानों में बुलडोजर चलाया। नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी कब्जा खाली नहीं कर रहे थे। इसलिए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज ये कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : चंद सेकेण्ड में 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टॉवर हुआ धराशाई, ढाई सौ किलोग्राम विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल, देखें video

निगम ने शुरू किया अभियान

bulldozer on 40 illegal shops and houses :  दरअसल, अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने निगम ने अभियान शुरू किया है। इसमें शहर में जहां-जहां भी अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम का अतिक्रमण दस्ता आज कार्रवाई करने सरकंडा क्षेत्र पहुंचा। जहां चांटीडीह व रिकांडों बस्ती में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते ने 37 अवैध दुकानों और 3 मकानों पर पर बुलडोजर चलाया।

यह भी पढ़ें : Hyundai Verna 2023 : Hyundai ने लॉन्च की अपनी मोस्ट अवेटेड सेडान Verna, 10.90 लाख से शुरू है कीमत, फीचर्स समेत सबकुछ जानें यहां 

लोगों ने किया अतिक्रमण दस्ते का विरोध

bulldozer on 40 illegal shops and houses :  हालंकि इस दौरान निगम के अतिक्रमण दस्ते को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, शहर में तेजी से बढ़ रहा अतिक्रमण निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में इस पर प्रभावी कार्रवाई व रोक लगाने निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers