Chhattisgarh News: पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएम मोदी को लेकर की थी ऐसी अभद्र टिप्पणी, इस सीट से थे MLA

पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएम मोदी को लेकर की थी ऐसी अभद्र टिप्पणी, Bilaspur News Police arrested former MLA Arun Tiwari

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 12:17 AM IST

Chhattisgarh News. Image Source-IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • पूर्व विधायक अरुण तिवारी को पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी के चलते गिरफ्तार किया गया।
  • सिविल लाइन थाना, बिलासपुर में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई जारी।
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकियों पर सटीक जवाबी हमला किया था।

बिलासपुरः Chhattisgarh News: इस्पात नगरी भिलाई के बाद न्यायधानी बिलासपुर से पीएम नरेन्द्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक अरुण तिवारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी। पुलिस ने उनके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : UP Road Accident: दर्दनाक हादसा…मैडम की रफ्तार बनी मौत की वजह, कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत 2 घायल

Chhattisgarh News: बता दें कि मंगलवार को भिलाई से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। वरिष्ठ कांग्रेसी और साडा के उपाध्यक्ष रहे बृजमोहन सिंह ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद भाजपाई भड़क गए और वैशाली नगर थाना पहुंचे। उन्होंने बृजमोहन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

Read More : Raipur Crime News: रायपुर में राइस मिलर के मुंशी के साथ लूट, रकम लेकर फरार हुए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

जानिए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में

भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा, जिनमें एयर बेस, रडार साइट्स, और कमांड सेंटर शामिल हैं। इससे घबराए पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 7 मई को किया गया एक जवाबी सैन्य अभियान है, जो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।

अरुण तिवारी कौन हैं और उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया?

अरुण तिवारी पूर्व विधायक हैं जिन्हें पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा मामला और किसने उठाया था?

भिलाई में भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।

क्या ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ था?

हाँ, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, खासकर जब राजनेता इस पर अभद्र टिप्पणियाँ करते हैं।