Bilaspur junior engineer suspended: बिजली विभाग का रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर सस्पेंड.. कनेक्शन के नाम पर वसूल रहा था रकम, ACB ने पकड़ा

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता ने 15 हजार रुपये मांगे थे। रकम के इंतज़ाम होने पर पीड़ित जेई के पास पहुंचा।

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 09:13 AM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 09:13 AM IST

Bilaspur junior engineer suspended || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में रिश्वत लेते जेई रंगे हाथ गिरफ्तार,
  • 15 हजार की रिश्वत लेते JE को किया निलंबित,
  • निलंबन के बाद JE को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अटैच किया,

Bilaspur junior engineer suspended: बिलासपुर: बिजली कनेक्शन से जुड़े किसी काम के लिए आवेदक से रिश्वत वसूलने वाला विद्युत् वितरण विभाग का एक कनिष्ठ अभियंता निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में जेई को पड़ोसी जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अटैच कर दिया गया है।

Read More: Minister Maryam Aurangzeb News: पाकिस्तान की मंत्री ने भारत के खिलाफ लिए गये इस फैसले पर जताया अफ़सोस.. कहा, “प्रतिबन्ध लगाने पर अब भी खेद है”

Bilaspur junior engineer suspended: जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता ने 15 हजार रुपये मांगे थे। रकम के इंतज़ाम होने पर पीड़ित जेई के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर अपने निजी वाहन में बैठ कर रिश्वत ले राह था इसी दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल आरोपी कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।