Publish Date - July 15, 2025 / 01:18 PM IST,
Updated On - July 15, 2025 / 01:34 PM IST
Balrampur Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
स्कूल बस का वीडियो बनाकर वायरल,
युवा कांग्रेस नेता पर परिजनों की आपत्ति,
स्कूल ने दर्ज कराई थाने में शिकायत,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवा कांग्रेस का एक नेता बच्चों के स्कूल बस को रुकवा कर उसमें चढ़कर वीडियो बना रहा है और उसे वायरल कर दिया है। इस दौरान परिजनों की आपत्ति के बाद स्कूल प्रबंधन ने युवा कांग्रेस के नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। Balrampur Viral Video
Balrampur Viral Video: स्कूल बस 52 सीट की है और इसमें उससे अधिक बच्चों को बिठाया गया है वहीं कई लोग खड़े भी हैं इसी को लेकर युवा कांग्रेस के नेता ने बस को रुकवा कर उसका वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। इस बस में कई स्कूली छात्रा भी हैँ ऐसे में परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई की बच्चियों की निजता इसमें भंग हुई है।
Balrampur News: उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर प्राचार्य ने खुद थाना पहुंचकर इसके शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। यह स्कूल बस DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातू की है।
बलरामपुर में एक युवा कांग्रेस नेता ने स्कूल बस रोककर उसमें वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे परिजनों ने निजता भंग होने का आरोप लगाया है।
"DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातू" की बस में क्या गड़बड़ी पाई गई?
बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे, और कुछ छात्र खड़े भी थे, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।
"युवा कांग्रेस नेता" पर किस धारा में शिकायत दर्ज की गई है?
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है; धारा का उल्लेख अभी नहीं हुआ है लेकिन निजता भंग और असंवेदनशील वीडियो प्रसारण को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
"स्कूल बस वीडियो वायरल" करने पर किसने आपत्ति जताई?
छात्राओं के परिजनों और ग्रामीणों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई और स्कूल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
"स्कूल प्रशासन" ने क्या कदम उठाया है?
प्राचार्य स्वयं थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, और अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।