Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Crime News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसग़ढ की न्यायधानी बिलासपुर पुलिस ने अपराध और नशे का गढ़ कहे जाने वाले मिनीबस्ती से 9 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के साथ आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है। सभी आदतन अपराधी हैं। आरोपियों से धारदार हथियार, अवैध शराब और नशीला टैबलेट जप्त किया गया है। आर्म्स ,आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Bilaspur Crime News: दरअसल क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों और उसमें गुंडा बदमाशों की संलिप्तता के मद्देनजर सिविल लाइन पुलिस ने मिनीबस्ती जरहाभाठा क्षेत्र में दबिश दी। यहां सघन चेकिंग में 9 गुंडा बदमाश मुकेश, देव सिदार, दीपक बंजारे, अभिषेक डिगे, स्वराज कुर्रे, सुभाष कुर्रे, संतोष यादव, साहिल कर्डे और राजा ठाकुर पुलिस के हत्थे चढ़े। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं।
Bilaspur Crime News: आरोपियों से धारदार हथियार, अवैध शराब और नशीला टैबलेट जप्त हुआ है। गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है। जुलूस निकालकर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स ,आबकारी एक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।