Bilaspur Crime News: गाली दी तो चाकू घोंपकर उतार दिया मौत के घाट.. न्यायधानी में विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान जमकर खून-खराबा

Bilaspur Crime News गाली दिया तो चाकू घोंपकर उतार दिया मौत के घाट.. न्यायधानी में विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान जमकर खून-खराबा

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 09:31 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 09:31 PM IST

breaking shivpuri

बिलासपुर: न्यायधानी यानी बिलासपुर में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। कम से कम दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की वारदात से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। (Bilaspur Crime News) पूरा वाकया विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान सामने आया जहाँ एक शख्स को गाली देना इतना महंगा पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

Warrant Against Former CM: पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ जारी होगा नया वारंट! सीआईडी ने कोर्ट में लगाई याचिका 

खून-खराबे से जुड़ा यह पूरा मामला बिल्हा क्षेत्र के पेंडरवा का है। बताया गया कि सभी विश्वकर्मा विसर्जन क लिए रवाना हुए थे। गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते काफिला आगे बढ़ रहा था। इसे दौरान एक युवक की दुसरे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बार पर एक ने दूसरे को गाली दे दी। यह गाली आरोपी को इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह वार इतना घातक था कि युवक की मौत हो गई। वही बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे तीन युवक भी घायल हुए है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। (Bilaspur Crime News) बहरहाल मामले पर पुलिस ने विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें