Bilaspur HC News: नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को HC से बड़ी राहत, रेप सहित सभी आरोप खारिज
नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को HC से बड़ी राहत, रेप सहित सभी आरोप खारिज! Palash Chandel Rape Case : Bilaspur HC
बिलासपुर: Palash Chandel Rape Case विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने पलाश चंदेल पर लगे दुष्कर्म SC-ST एक्ट समेत सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। मामले में जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है। बता दें कि आदिवासी महिला ने पलाश चंदेल के खिलाफ रेप सहित अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई थी।
Palash Chandel Rape Case गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ आदिवासी शिक्षिका से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व गर्भपात करवाने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में बीते दिनों से आरोपी पलाश फरार था, जिसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
हालांकि HC से अग्रिम जमानत मिलने के बाद पलाश चंदेल को थाने से बांड पत्र भरवाकर छोड़ा गया था। वहीं, अब हाईकोर्ट ने जांच रिपोर्ट में आदिवासी महिला द्वारा लगाए आरोप साबित नहीं होने पर सभी आरोप को खारिज कर दिया है।

Facebook



