Bilaspur Crime News/ Image Source : FILE
Bilaspur Crime News: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्याधानी में न्यू ईयर पार्टी के हुए दौरान चाकूबाजी के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को धर दबोचा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफतर कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
Bilaspur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक युवक ने आरोपी बलबीर धुरव को मोहल्ले में गांजा बेचने से मना किया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बलबीर धुरव को उसके निवास से हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाई कर रही है। Bilaspur Crime News:
इन्हे भी पढ़ें:-