Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर में बुजुर्ग से 57 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है, बड़े घोटाले में संलिप्तता और कार्रवाई का डर दिखाकर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur News: दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां 68 वर्षीय बुजुर्ग के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने आप को मुंबई पुलिस का बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि, जेट कंपनी का डायरेक्टर नरेश गोयल करोड़ों के घोटाले के मामले में पकड़ा गया है। जांच में उनका बैंक अकाउंट नंबर और आधार कार्ड नंबर मिला है। ऐसे में मामले में वे भी आरोपी बनेंगे। ठगों के बात से घबराए बुजुर्ग अपने को निर्दोष बताते रहे।
Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए
Bilaspur News: हालांकि, ठगों ने एकतरफा कार्रवाई का डर दिखाकर बुजुर्ग को झांसे में ले लिया और खाते में जमा पैसे को RBI से जांच कराने की बात कहकर बताए खाते में ट्रांसफर करा लिया। बुजुर्ग ने इस दौरान अपने दो बैंक खातों से करीब 57 लाख रुपए ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में बुजुर्ग ने ये बात अपने घर वालों को बताई। जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। बुजुर्ग ने अब मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 318,66 डी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।