Bilaspur News: कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” सम्मेलन: BJP और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से बनी सरकार, कांग्रेस नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

Bilaspur News: कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा – “लोकतंत्र की इमारत पर कई लोग नेता बने, लेकिन व्यवस्था को बिगाड़ा जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 04:30 PM IST

Bilaspur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • सचिन पायलट ने लगाए गंभीर आरोप
  • दीपक बैज ने दी बीजेपी सरकार को चुनौती
  • नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का हमला

बिलासपुर: Bilaspur News, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को प्रदेश स्तरीय “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी सरकार और निर्वाचन आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि BJP और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से ही यह सरकार बनी है।

सचिन पायलट ने लगाए गंभीर आरोप

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा – “लोकतंत्र की इमारत पर कई लोग नेता बने, लेकिन व्यवस्था को बिगाड़ा जा रहा है। पहले CJI, पीएम और नेता प्रतिपक्ष तय करते थे कि निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौना होगा, लेकिन अब पीएम, गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष मिलकर दो के बहुमत से चयन कर रहे हैं। भाजपा चाहती है कि एक ही विचारधारा देश में रहे।

सचिन पायलट ने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से सवाल पूछते हैं, लेकिन जवाब BJP के नेता देते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 10 हजार स्कूल बंद कर दिए गए। सवाल उठाओ तो मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम शुरू हो जाता है। ED और CBI का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने के लिए हो रहा है। पीएम बताएं, 11 साल में कितने BJP नेताओं के यहां छापे पड़े? क्या सभी साधु-संत हैं? सचिन पायलट ने ऐलान किया कि 14 सितंबर से रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा और “गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।”

दीपक बैज ने दी बीजेपी सरकार को चुनौती

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि “न्यायधानी से मैं BJP सरकार को चुनौती देता हूं। 3 साल बाद सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें। BJP और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से ही यह सरकार बनी है।”

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का हमला

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दावा किया कि चुनाव में 44 विधानसभा क्षेत्रों के रिकॉर्ड बदले गए। वोटिंग और परिणाम प्रतिशत में बड़ा अंतर सामने आया। उन्होंने कहा कि हमारी भूपेश बघेल सरकार को बदल दिया गया। निर्वाचन आयोग आज BJP का एजेंट बन गया है, इसे जवाब देना होगा।

भूपेश बघेल के तेवर भी सख्त नजर आए

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के तेवर भी सख्त नजर आए। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने ATM बम फोड़ा है, अब हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे। बिजली, दारू और खाद सब महंगे हो गए हैं, स्कूल और योजनाएं बंद कर दी गईं, जंगल कट रहे हैं। मोदी को जनता की कोई चिंता नहीं है, जबकि राहुल गांधी संविधान के रक्षक हैं और सबको बेनकाब कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि “कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के बब्बर शेर हैं।” उन्होंने दोहराया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन सकती थी, लेकिन यहां भी वोट चोरी हुई।

कुल मिलाकर, बिलासपुर की इस सभा से कांग्रेस ने साफ संदेश दिया कि वह वोट चोरी, चुनाव आयोग की भूमिका और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेगी।

कार्यक्रम में जुनेजा नहीं हुए शामिल

रायपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। जबकि कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता, सांसद पूर्व, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इसे लेकिर कुलदीप जुनेजा ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम की वजह से नहीं जा पाया, मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं जो भी निर्देश होता है मैं उसका पालन करता हूं। वहीं रविंद्र चौबे के बयान को लेकर कहा कि वो वरिष्ठ और अनुभवी नेता है जो भी बोलते हैं सोच समझ कर बोलते हैं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की उम्र से अधिक उनका राजनीतिक अनुभव है, उनके बयान पर मैं क्या कहूं।

वहीं आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक शांताराम की शोक सभा में शामिल होने पर कहा कि मैं उनसे प्रभावित था, वो मुझे बहुत स्नेह रखते थे, RRS के कामों को लेकर कहा कि जो अच्छा और समाज सेवा का काम करता है मैं उसकी तारीफ करता हूं।

read more: मालेगांव विस्फोट: प्रज्ञा ठाकुर और छह अन्य को बरी करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी

read more:  Battle Of Galwan Shooting Start: सलमान खान ने शुरू की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर तस्वीर