Bilaspur Spa Center Raid: छत्तीसगढ़ में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था ये काम, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस, वीडियो आया सामने

Bilaspur Spa Center Raid: छत्तीसगढ़ में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था ये काम, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस, वीडियो आया सामने

Bilaspur Spa Center Raid/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • 5 स्पा सेंटरों पर छापेमारी
  • संचालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिलासपुर: Bilaspur Spa Center Raid: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर में संचालित स्पा सेंटरों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। पुलिस ने शहर के पांच स्पा सेंटरों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने यह कदम उन स्पा सेंटरों में अनियमित गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद उठाया।

5 स्पा सेंटर संचालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई (Bilaspur Spa Center News)

Bilaspur Spa Center Raid: शहर में पुलिस ने चर्चित एक्वा स्पा (36 मॉल), एसीसी स्पा (व्यापार विहार), दर्शना स्पा (भारतीय नगर), एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो के पास) और एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक) में अचानक छापेमारी की। जांच के दौरान इन स्पा सेंटरों में अनियमित गतिविधियां पाई गईं। इसके आधार पर स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Bilaspur Spa Center Raid: कार्रवाई के तहत जिन प्रबंधकों को नोटिस दिया गया जिसमे अविनाश लहरे, पिता प्रहलाद लहरे, उम्र 33 वर्ष, निवासी उसलापुर, ऋषभ सारथी, पिता संतोष सारथी, उम्र 20 वर्ष, निवासी उसलापुर, मोहम्मद मोइन खान, पिता स्वर्गीय सिराजुल खान, उम्र 33 वर्ष, निवासी टॉप्सिया तिलजला, थाना कराया, जिला परगना, पश्चिम बंगाल, मनीष जोशी, पिता झूमर जोशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी विद्यानगर, थाना तारबहार, अमन सेन, पिता श्रीराम कुमार सेन, उम्र 23 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप चौक, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें

"बिलासपुर" में स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस ने क्यों छापेमारी की?

A: "बिलासपुर" में सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर में संचालित स्पा सेंटरों में अनियमित गतिविधियों की जांच करने के लिए सघन अभियान चलाया, जिसके तहत कई स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की गई।

"बिलासपुर" में किन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई?

A: "बिलासपुर" में एक्वा स्पा (36 मॉल), एसीसी स्पा (व्यापार विहार), दर्शना स्पा (भारतीय नगर), एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो के पास) और एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक) पर कार्रवाई की गई।

"बिलासपुर" स्पा छापेमारी में किन प्रबंधकों को नोटिस दिया गया?

A: "बिलासपुर" में स्पा प्रबंधकों अविनाश लहरे, ऋषभ सारथी, मोहम्मद मोइन खान, मनीष जोशी और अमन सेन को नोटिस जारी किया गया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।