बिलासपुर : Bilaspur Train Accident, बिलासपुर ट्रेन हादसे में बिलासपुर के तीन हॉस्पिटल में 14 लोगों का इलाज जारी है। सिम्स हॉस्पिटल में 5 लोगों का इलाज जारी है। जिसमें मथुरा भास्कर – परसदा, बिलासपुर , चौरा भास्कर- परसदा, बिलासपुर , शत्रुघन- परसदा, बिलासपुर , गीता देव नाथ- हेमु नगर, बिलासपुर और मिहबीश- नैला, जांजगीर के नाम शामिल हैं।
वहीं दो लोगों का इलाज अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराके किया जा रहा है। जिसमें रश्मि और संतोष हंसराज का नाम शामिल है। वहीं सेंट्रल हॉस्पिटल में 6 लोगों का इलाज जारी है, जिसमें कविता यादव- झंडा चौक, रायपुर , अंजला साहू- कपन, श्याम देवी गौतम- कपन, प्रीतम कुमार- जयराम नगर, शैलेश चंद्रा- सिरगिट्टी, बिलासपुर और एक अज्ञात बच्चा का नाम शामिल है।
बिलासपुर ट्रेन हादसे में एक बहुत ही इमोशनल पक्ष सामने आया है। इस हादसे में एक मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। दुखद पहलू यह है कि उसकी मां और बाप दोनों का इस हादसे में निधन हो चुका है। इस रेल दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के पायलट समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
Bilaspur Train Accident, बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी।
गौरतलब है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है । दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे की तरफ से भी निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें । यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं :—
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।