Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24
बिलासपुर। Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मचारी की लाश बंद कमरे में मिली है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि, यह तारबाहर थाना क्षेत्र का मामला है। रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की लाश उनके कमरे में मिली। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने बताया कि, उनकी लाश को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।