Reported By: Jitendra Thawait
,FIR Against Pastor | Image Source | IBC24
बिलासपुर: FIR Against Pastor: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पास्टर सहित 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया है। आरोप है, पैसे का प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग के साथ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
FIR Against Pastor: दरअसल, बीते 29 जून को तोरवा थाना क्षेत्र के केवटपारा में हिन्दू संगठनों को धर्मांतरण कराने की सूचना मिली थी। आरोप है कि, प्रार्थना सभा के आड़ में मसीही समाज के लोग हिंदू समाज के लोगों का धर्मांतरण करा रहे थे। सूचना पर हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। बाद में थाने का घेराव कर हिंदू संगठन ने धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पावरहाउस निवासी प्रकाश सिंह ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पैसे का प्रलोभन देकर उसे धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था।
FIR Against Pastor: शिकायत पर एक्शन लेते हुए अब पुलिस ने पास्टर विनय सिंह परिहार, मालती धीवर, पवन श्रीवास, हर्ष रजक, बादल, मधु धीवर और पुलू सहित अन्य के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया है। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।