Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News| Image Credit: IBC24
Bilaspur News: बिलासपुर। दूसरे प्रदेश से आकर बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे चार सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। लूडो किंग गेम के जरिए आरोपी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे थे। शहर में किराए के मकान पर आरोपियों का कारोबार चल रहा था। गिरफ्तार सटोरिए मध्यप्रदेश के शहडोल, सागर और उमरिया के रहने वाले हैं। आरोपियों से मोबाइल, लैपटॉप सहित लाखों की सट्टा पट्टी जप्त की गई है। छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं सभी सटोरिए
दरअसल, शहर के सरकंडा थाना पुलिस को सूचना मिली कि, क्षेत्र के एक पॉश कॉलोनी में रहकर कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे हैं। पुलिस ने सटोरियों की जानकारी जुटाते हुए उनके ठिकाने पर दबिश दी। यहां एक मकान में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे चार युवक राहुल छाबड़ा, सुमित चांदवानी,ओम प्रकाश नागवानी और मोहित बर्मन पुलिस के हत्थे चढ़े। जांच में पता चला कि, सभी आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल, सागर और उमरिया के रहने वाले हैं।
लूडो किंग गेम के जरिए ऑनलाइन सट्टा
किराए पर मकान लेकर आरोपी लूडो किंग गेम के जरिए यहां ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चला रहे थे। वॉट्सअप ग्रुप के जरिए सट्टा खेलने वालों को जोड़कर हार जीत का दांव लगाया जाता था। इसमें आरोपी राहुल छाबड़ा सट्टा कारोबार का मुख्य सरगना है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में ऑनलाइन सट्टा कारोबार चला रहा था। छापेमार कार्रवाई में आरोपियों से 5 मोबाइल, एक लैपटॉप सहित लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जप्त की गई है। छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।