Aaj ka Mausam| Image Credit: IBC24
साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। MP Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश जारी है। कहीं बारिश ने इस कदर कहर बरपाया है कि, बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कहीं नदीं ऊफान पर है तो कहीं घरों में पानी भी भरने लगे हैं। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी है। आज से आने वाले 2 से 3 दिनों में तेज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से में चक्रवात एक्टिव होने के कारण भारी बारिश की संभावना है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी भोपाल में कल दोपहर 3:30 से रात 8:30 तक आधा इंच हुई बारिश। लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। शहडोल में 4 इंच, रतलाम में करीब 4 इंच, उमरिया 3:4 इंच , राजगढ़ 2.5 इंच ,आगर मालवा 2 इंच अलीराजपुर में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है।