GGU Bilaspur News :”आपका स्वागत नहीं है, यहाँ से बाहर निकल जाइए”… GGU कुलपति ने भरी सभा में साहित्यकार को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता? देखें वायरल वीडियो

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल और साहित्यकार मनोज रूपड़ा के बीच विवाद हो गया। कुलपति ने कथाकार को कार्यक्रम से बाहर जाने को कहा, और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • Reported By: Jitendra Thawait

    ,
  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 12:57 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 07:14 PM IST

GGU Bilaspur News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम के दौरान कुलपति और कथाकार के बीच विवाद हुआ।
  • कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने कथाकार मनोज रूपड़ा को बाहर जाने को कहा।
  • इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुलपति के व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं।

GGU Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बड़ा मामला सामने आया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम में कुलपति और साहित्यकार के बीच जमकर विवाद और हंगामा हुआ। कुलपति ने अपना खोते हुए साहित्यकार कथाकार को भरे कार्यक्रम से बाहर निकालने को कह दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। guru ghasidas vishwavidyalaya

“आप बोर तो नहीं हो रहे?”

guru ghasidas vishwavidyalaya दरअसल, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साहित्य अकादमी, नई दिल्ली और हिंदी विभाग, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समकालीन हिन्दी कहानी बदलते जीवन संदर्भ पर राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में भाषण देने के लिए ggu ke kulpati kaun hai कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल Alok Kumar Chakrawal मंच पर पहुँचे। बोलते-बोलते कुलपति विषयांतर हो गए और उन्होंने वहां मौजूद महाराष्ट्र, नागपुर से आए साहित्यकार, कथाकार मनोज रूपड़ा से पूछ लिया कि, “आप बोर तो नहीं हो रहे?” साहित्यकार रूपड़ा ने उनसे कहा, “आप इधर-उधर की जगह विषय पर बात कीजिए।”

“आपका स्वागत नहीं है, यहाँ से बाहर निकल जाइए”

GGU latest News इतना सुनते ही कुलपति आलोक चक्रवाल भड़क गए और उन्होंने आपा खोते हुए साहित्यकार से कहा, “कुलपति से कैसे बात करनी चाहिए, आपको नहीं पता, आप निकल जाइए, आपका यहाँ स्वागत नहीं है।” कुलपति ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर जाने को कह दिया।इससे वहां माहौल गरमा गया। कुलपति के इस रवैये से कार्यक्रम में मौजूद कुछ और साहित्यकार भी नाराज होकर बाहर चले गए।

ghasidas vishwavidyalaya ranking आपको बता दे की बिलासपुर में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGV) एक प्रमुख NAAC A++ मान्यता प्राप्त केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसकी NIRF 2025 में कुल मिलाकर 151-200 रैंकिंग है और इंडिया टुडे 2025 में सरकारी विश्वविद्यालयों में 21वीं रैंकिंग है। प्रमुख रैंकिंग में फार्मेसी (47वीं, NIRF 2025) और क्षेत्रीय और विशेष रैंकिंग में शीर्ष स्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

GGU में विवाद कब हुआ?

यह विवाद बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम में हुआ।

विवाद किसके बीच हुआ?

विवाद कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल और महाराष्ट्र, नागपुर से आए साहित्यकार मनोज रूपड़ा के बीच हु

क्या यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई?

हां, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।