GGU Namaz Controversy: Hindu students were forced to read

GGU Namaz Controversy: इस विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाया गया नमाज! पुलिस ने 24 घंटे में मांगा जवाब, प्रशासन पर उठे सवाल

इस विश्वविद्यालय में हिंदू छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाया गया नमाज...GGU Namaz Controversy: Hindu students were forced to read Namaz

Edited By :   |  

Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha

Modified Date: April 15, 2025 / 01:02 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 1:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • GGU छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़ाने का मामला,
  • पुलिस ने विवि प्रबंधन से मांगा जवाब,
  • 24 घंटे के अंदर विवि प्रबंधन देगा जवाब,

बिलासपुर: GGU Namaz Controversy:  गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) में आयोजित एनएसएस (NSS) कैंप को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू छात्रों ने एनएसएस कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर ईद के दिन जबरन नमाज़ पढ़वाने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला कोनी थाना क्षेत्र का है जहां छात्रों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More :  Raipur Child Rape Case Update: दुर्ग के बाद रायपुर में भी हैवानियत! 13 साल के नाबालिग ने खेलने के बहाने सुनसान जगह पर मासूम बच्ची से की दरिंदगी, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

क्या है मामला?

GGU Namaz Controversy: प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच NSS कैंप का आयोजन बिलासपुर जिले के शिवतराई क्षेत्र में किया गया था। इस कैंप में विश्वविद्यालय के कुल 159 छात्र शामिल हुए थे जिनमें 4 मुस्लिम छात्र भी थे। छात्रों का आरोप है कि 30 मार्च ईद-उल-फितर के दिन एनएसएस कैंप समन्वयक ने सभी छात्रों को नमाज़ में शामिल होने का निर्देश दिया। आरोप है कि कई छात्रों ने इससे असहमति जताई लेकिन इसके बावजूद उन्हें नमाज़ पढ़ने के लिए बाध्य किया गया। इस पर कुछ छात्रों ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Read More :  Durg child murder case Update: दुर्ग में महापाप पर बड़ा खुलासा! आरोपी चाचा का DNA बच्ची के सैंपल से मैच, अब परिजनों ने कर दी ये बड़ी मांग

विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया

GGU Namaz Controversy: मामला सामने आने के बाद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read More :  Girl child kidnapped Video: पीथमपुर में 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण! सीसीटीवी फुटेज से नया मोड़, संदिग्ध व्यक्ति के साथ बच्ची की तस्वीर वायरल

पुलिस जांच जारी

GGU Namaz Controversy: एसएसपी रजनेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा की यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

"एनएसएस कैंप में नमाज़" पढ़वाने का मामला किस विश्वविद्यालय से जुड़ा है?

यह मामला गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU), बिलासपुर से जुड़ा है।

"NSS प्रोग्राम ऑफिसर" पर किस तरह का आरोप है?

उन पर आरोप है कि उन्होंने 30 मार्च को ईद के दिन छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़ने के लिए बाध्य किया, जो धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन माना जा रहा है।

क्या "विश्वविद्यालय प्रशासन" ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?

हाँ, प्रशासन ने फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है जो तथ्यों की जांच कर रही है।

"कोनी थाना" में छात्रों ने किस विषय पर शिकायत दर्ज कराई?

छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई कि बिना उनकी सहमति के धार्मिक अनुष्ठान (नमाज़) में उन्हें शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।

क्या "पुलिस जांच" इस मामले में स्वतंत्र रूप से हो रही है?

हाँ, पुलिस ने इस मामले में स्वतंत्र जांच शुरू की है और 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है।