दशहरा में रावण दहन को लेकर गाइडलाइन जारी, मैदान की क्षमता से 50 प्रतिशत लोग होंगे शामिल

दशहरा में रावण दहन को लेकर गाइडलाइन जारी, मैदान की क्षमता से 50 प्रतिशत लोग होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बिलासपुर। बिलासपुर जिला प्रशासन ने दशहरा में रावण दहन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है, जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईडलाइन में कार्यक्रम स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत तक लोग ही शामिल हो सकेगें। इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग वर्जित रहेगा ।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 ने मामले सामने आए

बता दें कि 15 अक्टूबर को पूरे देश में दशहरा पर्व मनाया जाएगा, इस दौरान लोगों को भीड़ भाड़ से बचने की सलाह जारी की गई है, कार्यक्रम में दूरी, मास्क और कम संख्या में लोगों को उपस्थित होने की बात कही गई है जिससे कि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: लद्दाख में जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कल जम्मू-कश्मीर के लिए होंगे रवाना