Bilaspur News:’मनेंद्रगढ़ में पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज क्यों नहीं है? एक महीने के भीतर दें जवाब’ हाईकोर्ट ने SECR के जीएम को थमाया नोटिस
'मनेंद्रगढ़ में पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज क्यों नहीं है? एक महीने के भीतर दें जवाब' ! Why Manendragarh Not Stop Passenger Train
Bilaspur High Court issued warrant against IAS officer S.Prakash
बिलासपुर: Why Manendragarh Not Stop Passenger Train कोरोना काल के दौरान नियमित ट्रेन को बंद करने फिर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने और सिर्फ दो स्टॉपेज देने के मामले में हाईकोर्ट ने SECR के जीएम और डीआरएम को नोटिस जारी कर एक महीने में जवाब मांगा है।
Why Manendragarh Not Stop Passenger Train मिली जानकारी के अनुसार मामला अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन का है। बता दें, कि कोरोना से पहले अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन का मनेंद्रगढ़ के साथ 9 स्टॉपेज थे। कोरोना के समय रेलवे ने ये ट्रेन बंद कर दी, फिर कोरोना के बाद इसे स्पेशल ट्रेन चलाई गई। लेकिन रेलवे ने 9 स्टॉपेज की जगह कोतमा और बिजुरी में ही स्टॉपेज दिया गया, जबकि अनूपपुर से चिरमिरी के बीच मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय भी है।
ऐसे में लोगों ने रेलवे प्रबंधन से मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज देने की मांग की, लेकिन रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। तो भागवत प्रसाद केशरवानी समेत अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, SECR के जीएम, डीआरएम, डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर को नोटिस जारी कर एक महीने के भीतर जवाब देने कहा है।

Facebook



