Many new employment oriented courses and certificate courses

बिलासपुर अटल विश्वविद्यालय में कई नवीन रोजगार मूलक पाठ्यक्रम और सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ, देखें..

Many new employment oriented courses and certificate courses started in Bilaspur Atal University, see ..

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : August 3, 2022/7:23 pm IST

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में सत्र 2022-23 से अनेक रोजगार मूलक डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। कामर्स एंड फाइनेंशियल स्टडीज विभाग में एमबीए के दो वर्षीय कोर्स सेमेस्टर पद्धति से 30 सीट होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग विभाग में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट में 60 सीट, माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोइन्फामेटिक्स विभाग के अंतर्गत बीएससी आनर्स के 60 सीट पर नये कोर्स प्रारम्भ किया गया है। वहीं सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत कम्प्यूटर साइंस विभाग के अंतर्गत एन्डाइड एप डेवलपमेंट के 30 सीट, वेब डेवलपमेंट के 30 सीट, डिजिटल मार्केटिंग के 30 सीट।

Read more :  छत्तीसगढ़ की इन जिलों में सूखे की मार, सीएम भूपेश ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश

कामर्स एंड फाइनेंशियल स्टडीज विभाग के अंतर्गत ई कामर्स के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन इनकम टैक्स के 30 सीट। फ़ूड प्रोसेसिंग विभाग के अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड इंडस्ट्री वेस्ट मैनेजमेंट के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड पैकिंग के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूर्ट एंड वेजिटेबल प्रिजरवेशन के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड ला आडर के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एडल्टेशन के 30 सीट।

Read more : देश में बढ़ी डिजाइनर राखियों की डिमांड, रेट में 20 फीसदी का उछाल

होटल मैनेजमेंट विभाग  के अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड बेवरेज सर्विस के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड प्रोडक्शन के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन रेंटल मैनेजमेंट के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन टुरिज्म स्टडीज के 30 सीट। योग विभाग के अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स इन फन्डामेटल आफ योगा के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन असिस्टेंट योगा थेरपी के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा ट्रेनर के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा मास्टर के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा थेरेपिस्ट के 30 सीट।

Read more : बिलासपुर अटल विश्वविद्यालय में कई नवीन रोजगार मूलक पाठ्यक्रम और सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ, देखें.. 

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स इन फार्मेशन टेक्नोलॉजी के 20 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड राइटिंग के 30 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन सोल टेस्टीग एंड एनालिसिस के 15 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन बायो कम्पोजीग के 15 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन बायो फर्टिलाइजर के 15 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड सेफ्टी एण्ड प्रिजरवेशन टेक्नोलॉजी के 15 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन प्लान्ट टिशु कल्चर के 15 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन बायो फ्युल टेक्नोलॉजी के 15 सीट, सर्टिफिकेट कोर्स इन मोलेक्युलर मोडेलिग एंड ड्रग डिजाइन के 15 सीट के लिए कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने इन नये कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से विश्वास व्यक्त किया है कि इन कोर्स से अंचल के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

और भी है बड़ी खबरें…