इस तारीख तक भरा जाएगा पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन, ये लोग कर सकते है अप्लाई…

इस तारीख तक भरा जाएगा पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन : Nominations for Padma Awards will be filled till this date, these people can apply...

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 05:06 PM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 05:06 PM IST

बिलासपुर । भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म पुरस्कार के लिए वर्ष 2024 हेतु नामांकन प्रस्ताव 30 अगस्त तक ऑनलाईन
.padmaawards.gov.in के माध्यम से चाही गई है। यह पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।

Read More: बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रही है ये साउथ इंडियन फिल्म, फैंस बोले – ये है केरल की रियल स्टोरी… 

कोई भी व्यक्ति, किसी जाति, व्यवसाय, लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गाें जैसे अनुसूचित जातियां, जनजातियां, दिव्यांग व्यक्तियों आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान कर पुरस्कार के लिए विचार किये जा सकते हैं।

Read More: कॉलेज परिसर में शहीद वीर गुंडाधुर की मूर्ति, सीएम भूपेश ने किया अनावरण