Bilaspur Online Fraud: बिलासपुर में टीचर से 49 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड.. ठगों ने इस तरह दिया बड़े मुनाफे का झांसा

फिलहाल, साइबर रेंज पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी अनजान कॉल, संदेश या ऑनलाइन स्कीम के झांसे में आने से पहले पूरी तरह जांच-परख कर लें, ताकि वे ठगी का शिकार होने से बच सकें।

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 10:49 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 10:49 PM IST

Online Fraud with a teacher in Bilaspur || Image- IBC24 News

Online Fraud with a teacher in Bilaspur : बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन और साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन ठग गिरोह अलग-अलग जिलों में लोगों को निशाना बनाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़पने में सफल हो रहे हैं। ये ठग बड़े फायदे का लालच देकर आम जनता को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन

हाल ही में अंबिकापुर में एक प्रसिद्ध डॉक्टर से करीब 11 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। डॉक्टर को हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने उनसे बड़ी रकम बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Online Fraud with a teacher in Bilaspur : अब ताजा मामला बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र का है, जहां एक शिक्षक को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने शिक्षक को ऑनलाइन जॉब के जरिए अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। उनके बहकावे में आकर शिक्षक ने कुल 49 लाख रुपये गंवा दिए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

Read Also: CG Teacher Suspend News: खुद शिक्षा सचिव पहुंचे स्कूल.. लगाई क्लास, पूछे सवाल.. इधर निलंबित की गई हेडमास्टर और संकुल समन्वयक

फिलहाल, साइबर रेंज पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी अनजान कॉल, संदेश या ऑनलाइन स्कीम के झांसे में आने से पहले पूरी तरह जांच-परख कर लें, ताकि वे ठगी का शिकार होने से बच सकें।

1. अगर मैं साइबर ठगी का शिकार हो जाऊं तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

➡️ सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। आप https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

2. साइबर ठगी से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

➡️ किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर क्लिक न करें। बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों की जानकारी कभी किसी से साझा न करें। अगर कोई स्कीम बहुत ज्यादा फायदा देने का दावा कर रही है, तो पहले उसकी जांच करें।

3. क्या ठगी की गई राशि वापस मिल सकती है?

➡️ अगर आप जल्दी रिपोर्ट कर देते हैं, तो पुलिस और बैंक की मदद से पैसे वापस मिलने की संभावना रहती है। कई मामलों में त्वरित कार्रवाई से राशि फ्रीज करवाई जा सकती है।

4. ऑनलाइन जॉब ऑफर से कैसे बचें, जो ठगी का हिस्सा हो सकते हैं?

➡️ सिर्फ विश्वसनीय वेबसाइटों और कंपनियों के माध्यम से ही नौकरी के लिए आवेदन करें। कोई भी जॉब अगर एडवांस पैसे मांगती है, तो वह ठगी हो सकती है।

5. साइबर ठगी के मामलों की जांच में कितना समय लगता है?

➡️ मामले की गंभीरता और तकनीकी जांच के आधार पर समय अलग-अलग हो सकता है। लेकिन साइबर पुलिस त्वरित कार्रवाई के लिए लगातार प्रयासरत रहती है।