Publish Date - April 5, 2025 / 05:45 PM IST,
Updated On - April 5, 2025 / 05:45 PM IST
Train Cancelled in CG | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
छुट्टियों के सीजन में यात्रियों को लगा झटका,
50 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द, 6 ट्रेनें डायवर्ट और 28 ट्रेनें प्रभावित,
23 अप्रैल से 6 मई तक कुल 80 से अधिक ट्रेन सेवाएं प्रभावित,
बिलासपुर: Train Cancelled in CG: छुट्टियों के इस व्यस्ततम सीजन में जब देशभर के लोग अपने घर जाने या घूमने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में ट्रेनों का रद्द होना रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर थोक में ट्रेनों को रद्द कर यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया है।23 अप्रैल से 6 मई तक कुल 80 से अधिक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इनमें 50 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द, 6 ट्रेनें डायवर्ट और 28 ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य से पहले समाप्त कर दी जाएंगी। पहले ही समय पर न चलने वाली ट्रेनों से परेशान यात्री अब बड़े पैमाने पर ट्रेनों के कैंसिलेशन से और अधिक संकट में आ गए हैं।
Train Cancelled in CG: रेलवे के मुताबिक यह फैसला विभिन्न सेक्शनों में थर्ड और फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी तथा अन्य डेवलपमेंट कार्यों के चलते लिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ये कार्य आवश्यक हैं और इससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में सुधार होगा। लेकिन यात्रियों का गुस्सा समझा जा सकता है। उनका कहना है कि रेलवे बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए मनमानी पर उतर आया है। जिन यात्रियों ने महीनों पहले टिकट बुक कर अपनी यात्रा का शेड्यूल तय किया था, अब उन्हें नए सिरे से प्लान बनाना पड़ रहा है वह भी तब जब फ्लाइट्स महंगी हैं और बस सेवाएं सीमित।
Train Cancelled in CG: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने कहा की रेलवे को यह कार्य साल के ऐसे समय में नहीं करना चाहिए था जब सबसे अधिक भीड़ होती है। हमारी यात्रा जरूरी थी, लेकिन अब कोई और विकल्प नहीं है। यात्रियों की मांग है कि रेलवे को इस प्रकार के कार्यों को तेज़ी से पूर्ण करना चाहिए और किसी भी कार्य के दौरान वैकल्पिक ट्रेनों या अन्य यात्रा विकल्पों की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आम जनता को परेशानी न हो और उनका समय और पैसा दोनों बच सके।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों को क्यों रद्द किया?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न सेक्शनों में थर्ड और फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी तथा अन्य डेवलपमेंट कार्यों के चलते ट्रेनों को रद्द किया। इन कार्यों का उद्देश्य भविष्य में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
रद्द की गई ट्रेनों की संख्या कितनी है?
23 अप्रैल से 6 मई तक कुल 80 से अधिक ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी, जिसमें 50 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द, 6 ट्रेनें डायवर्ट और 28 ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य से पहले समाप्त कर दी जाएंगी।
यात्रियों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है?
यात्रियों को पहले से बुक की गई ट्रेनों के रद्द होने के कारण अपनी यात्रा को फिर से शेड्यूल करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा, फ्लाइट्स महंगी हैं और बस सेवाएं सीमित हैं, जिससे उन्हें वैकल्पिक यात्रा विकल्प ढूंढने में कठिनाई हो रही है।
यात्रियों की क्या मांग है?
यात्री मांग कर रहे हैं कि रेलवे इन कार्यों को तेज़ी से पूरा करे और इसके दौरान वैकल्पिक ट्रेनों या अन्य यात्रा विकल्पों की व्यवस्था करे, ताकि उनकी परेशानी कम हो और उनका समय और पैसा बच सके।
यात्रियों का रेलवे के खिलाफ क्या गुस्सा था?
यात्री इस बात से नाराज़ हैं कि रेलवे ने ऐसे समय में कार्य शुरू किया है जब छुट्टियों का सीजन है और यात्रियों की संख्या अधिक है। वे महसूस करते हैं कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए रेलवे ने मनमानी की है।