नहीं थम रहा गोलीकांड! मामूली सी बात पर किशोर के सीने पर दनादन दाग दी गोलियां, जानें क्या है माजरा
Teen Shot Dead: फिर एक बड़े वारदात में किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, गुटखा खरीदने के बाद पैसा मांगने के विवाद में हत्या कर दी गई है
Shot to death in a dispute over asking for money after buying gutkha
बिलासपुर। Teen Shot Dead: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। फिर एक बड़े वारदात में किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुटखा खरीदने के बाद पैसा मांगने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग- अलग टीमों का गठन किया है।
क्लीनिकल ट्रायल में खुलासा..! इस उपचार में मददगार साबित हो सकता है ‘मैजिक मशरूम’
Teen Shot Dead: दरअसल, मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के मानिकचौरी गांव का है। जहां बीती रात दो युवक नंदकिशोर साहु और भूपेंद्र गांव के ही किराना व्यवसायी मंगतूराम के दुकान में गुटखा लेने पहुंचे। मंगतू के 17 वर्षीय बेटे अनीश अजय ने दुकान से उन्हें गुटखा उपलब्ध कराया, लेकिन पैसे मांगने पर वे पैसा देने से इंकार करने लगे। जिसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद होता देख अनीश के परिजन भी बाहर आ गए। तभी युवकों ने पत्थर और ईट से अनीश और उसके परिजनों पर हमला कर दिया।
IBC24 की खबर का बड़ा असर…. गायों की मौत की वजह आई सामने, ग्राम पंचायत सचिव को किया निलंबित
Teen Shot Dead: बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवकों ने कट्टे से अनीश पर फायरिंग की। अनीश के पेट में गोली लग गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही अनीश ने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। गांव में फायरिंग और हत्या की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Facebook



