Home » Chhattisgarh » Today News and LIVE Update 29 March 2025, PM Modi Bilaspur Visit Minut to Minut Programme
LIVE NOW
Today News and LIVE Update 29 March 2025: कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे बिलासपुर.. प्रशासनिक तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर बल तैनात
Today News and LIVE Update 29 March 2025: वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Publish Date - March 29, 2025 / 09:56 AM IST,
Updated On - March 29, 2025 / 11:25 PM IST
PM Modi in Bilaspur || Image- PMO India
The liveblog has ended.
29 Mar 2025 10:54 PM (IST)
Raipur Breaking News: प्रोफेसर कॉलोनी में मिला लावारिस बैग, बैग में जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा और एयर टिकट मिले
रायपुर-
प्रोफेसर कॉलोनी में मिला लावारिस बैग
बैग में जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा और एयर टिकट मिले
लैपटॉप समेत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले
स्थानीय युवक को टहलते हुए कचरे के ढेर से मिला था बैग
पुरानी बस्ती क्षेत्र का मामला
20 दिसंबर 2024 को टोक्यो से दिल्ली आने की मिली टिकट
बैग में अलग अलग शहरों में जाने की टिकट भी मिले
29 Mar 2025 10:35 PM (IST)
Raipur Breaking News: सुकमा मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, सुकमा से 3 जवानों को रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है
रायपुर-
सुकमा मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा
सुकमा से 3 जवानों को रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है
आज दोपहर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं
गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों से मुलाकात कर जाना हालचाल
29 Mar 2025 09:52 PM (IST)
Shahdol Breaking News: 14 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घर में अकेली पाकर वारदात को दिया अंजाम
शहडोल-
14 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप
घर में अकेली पाकर वारदात को दिया अंजाम
परिजनों ने सीधी थाना में दर्ज कराई FIR
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीधी थाना क्षेत्र का मामला
29 Mar 2025 09:51 PM (IST)
Raipur Breaking News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छेड़ीखेड़ी के पास सड़क पलटी तेज रफ्तार कार
सड़क दुर्घटना में युवा की मौत
छेड़ीखेड़ी के पास सड़क पलटी तेज रफ्तार कार
ललित महल में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक
हादसे में सुंदर नगर निवासी 27 वर्षीय युवक आशुतोष अग्रवाल की हुई मौत
29 Mar 2025 09:50 PM (IST)
Vidisha Breaking News: गेहूं की फसल में लगी आग, 50 बीघा जमीन की फसल जलकर खाक
विदिशा-
गेहूं की फसल में लगी आग
50 बीघा जमीन की फसल जलकर खाक
किसानों ने ट्रैक्टर से बुझाई आग
ठर्र गांव की घटना
29 Mar 2025 09:08 PM (IST)
Bhopal News: हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल की नरेला विधानसभा में भव्य अतिशबाजी
भोपाल
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल की नरेला विधानसभा में भव्य अतिशबाजी
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग रहे मौजूद, दी हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
भगवा गुब्बारे उड़ाकर किया हिंदू नववर्ष का स्वागत
29 Mar 2025 09:08 PM (IST)
Lucknow News: आंकड़े बताते हैं कि आज सबसे ज्यादा खराब कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है - अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "प्रयागराज हो या प्रदेश का कोई और दूसरा जिला, सरकार स्वीकार नहीं करेगी लेकिन आंकड़े बताते हैं कि आज सबसे ज्यादा खराब कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश का हाल पूछने के लिए कोई नहीं है... जिस प्रदेश में IAS फरार हो, वहां की कानून व्यवस्था पर हम क्या बात करेंगे?"
29 Mar 2025 09:07 PM (IST)
Kolkata News: ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों द्वारा विरोध करने पर TMC नेता कुणाल घोष का बयान
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों द्वारा विरोध करने पर कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लंदन दौरा पूरा तरह से कामयाब रहा... मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी सवालों का जवाब देने को तैयार थी... वे भाषण दे रही थी और अगर किसी का कोई सवाल था, तो भाषण के बाद वे सवाल-जवाब के लिए तैयार थी। लेकिन उन शरारती तत्वों का इरादा केवल परेशान करना था... 2026 में ममता बनर्जी एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनकर वापस वहीं जाएंगी... मैं बहुत पहले ही ट्वीट कर चुका था कि यह एक षड़यंत्र था..."
29 Mar 2025 09:07 PM (IST)
Malda News: ममता बनर्जी जेहादियों की हाथों की कठपुतली बन चुकी हैं - केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार
मालदा (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "इस तरह की घटना बंगाल में बार-बार हो रही है। चुनाव जितने नजदीक आ रहे हैं, ममता बनर्जी उतनी ही ऐसी घटना करा रही हैं और आगे भी ऐसे ही कराएंगी क्योंकि वे चाहती हैं कि बंगाल की राजनीति में ध्रुवीकरण हो... ममता बनर्जी जेहादियों की हाथों की कठपुतली बन चुकी हैं..."
29 Mar 2025 09:06 PM (IST)
Delhi News: प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान
दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कहा, "RSS के दफ्तर जाना कोई खबर नहीं है... हम मानते हैं कि संघ सरकार चलाता है... हम राजनीति में हैं, भाजपा और अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ते हैं। सभी जानते हैं कि कौन किस संगठन के पीछे है? RSS और भाजपा अलग नहीं है। ये हमेशा साथ चुनाव लड़ते हैं..."
29 Mar 2025 08:34 PM (IST)
Gwalior News: मोदी जी आप इस देश में नफरत फैलाकर कमजोर कर रहे हो- दिग्विजय सिंह
ग्वालियर
दिग्विजय सिंह के विवादित बोल
जितना संकट आज मजदूर ओर गरीबों पर है
उतना संकट तो ब्रिटिश, राजशाही की हुकूमत में भी नहीं था
जितना मोदी और बीजेपी सरकार में हो रहा है
भारत के इतिहास में इसका उदाहरण आपको नही मिलेगा
राजशाही में राजा राजा क्रूर जरूर हुआ करते थे
लेकिन इस सरकार से कम थे
लेकिन आज की सरकार उससे ज्यादा है- दिग्विजय सिंह
इनकी विचारा हर दिन हिंदू-मुस्लिम झगड़ा करती है
कभी कब्र खोदती है, कभी मस्जिद, कहीं मंदिर तोड़ती, कहीं दरगाह तोड़ती है
इस मामले में हमें एक होना होगा
इस देश की आजादी में सबने योगदान दिया
मोदी जी आप इस देश में नफरत फैलाकर कमजोर कर रहे हो- दिग्विजय सिंह
29 Mar 2025 07:52 PM (IST)
Hata News: घाट पिपरिया पुल से युवक ने लगाई छलांग, मौत
हटा-
घाट पिपरिया पुल से युवक ने लगाई छलांग, मौत
आत्महत्या का कारण अज्ञात
कुम्हारी थाना क्षेत्र की घटना
29 Mar 2025 07:44 PM (IST)
Rajim News: नशीली टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
राजिम-
नशीली टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास से 590 नशीली टेबलेट जब्त
यू ट्यूब चैनल के माध्यम से करता था प्रचार
ओडिशा और रायपुर के रहने वाले है आरोपी
राजिम पुलिस की कार्रवाई
29 Mar 2025 07:43 PM (IST)
Bhopal News: पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, दोनों साथी शरद जायसवाल चेतन सिंह गौर की न्यायिक हिरासत बढ़ी
भोपाल
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, दोनों साथी शरद जायसवाल चेतन सिंह गौर की न्यायिक हिरासत बढ़ी
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भोपाल जिला न्यायालय में हुई पेशी
11 अप्रैल तक तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखे जाने के आदेश जारी
29 Mar 2025 07:17 PM (IST)
Bhopal News: मोहन सरकार मनाएगी गुड़ी पड़वा
भोपाल
मोहन सरकार मनाएगी गुड़ी पड़वा
हर जिला मुख्यालय पर 30 मार्च को होगी सूर्य उपासना
गुड़ी पड़वा और विक्रम महोत्सव के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया जिलों को निर्देश
जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,मंत्री,सांसद,विधायक रहेंगे सूर्य उपासना कार्यक्रम में मौजूद
सुबह 10 बजे सूर्य उपासना और विक्रमादित्य महानाट्य का होगा मंचन
सभी जगह ब्रह्म ध्वज भी लगाए जाएंगे
उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भोपाल,राजेंद्र शुक्ल हरदा में सूर्य उपासना कार्यक्रम में होंगे शामिल
शेष जिलों में मंत्री सांसद और विधायक सूर्य उपासना कार्यक्रम होंगे शामिल
30 मार्च को हिंदू नववर्ष विक्रम विक्रम संवत्सर गुड़ी पड़वा के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में होंगे शामिल
29 Mar 2025 06:45 PM (IST)
Sehore News: जब तक सांस है योजना एक ही है, अपनी जनता की प्राण-प्रण से सेवा करना- मंत्री शिवराज सिंह चौहान
सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब तक सांस है योजना एक ही है, अपनी जनता की प्राण-प्रण से सेवा करना। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में मुझे कृषि और ग्रामीण विकास का जो दायित्व दिया है, उसके माध्यम से हम बेहतर सेवा करेंगे। गरीबों को मकान, पक्की सड़के, लखपति बहने, कौशल विकास, रोजगार के नए साधन, गरीबी मुक्त गांव और हमने किसानों के लिए कई फैसले भी किए हैं। हम किसानों के लिए आगे और फैसले भी लेंगे ताकि उनका जीवन बेहतर बन सके... आज पूरे देश में गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के कई मकान मिले हैं..."
#WATCH सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब तक सांस है योजना एक ही है, अपनी जनता की प्राण-प्रण से सेवा करना। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में मुझे कृषि और ग्रामीण विकास का जो दायित्व दिया है, उसके माध्यम से हम बेहतर सेवा करेंगे। गरीबों को… pic.twitter.com/PiaZE85hAb
Myanmar News: भारतीय वायुसेना के विमान को म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरा जा रहा
भारतीय वायुसेना के विमान को म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरा जा रहा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस म्यांमार के लिए रवाना होने के लिए तैयार हो रही है: XP डिवीजन, विदेश मंत्रालय
#WATCH भारतीय वायुसेना के विमान को म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरा जा रहा है।
ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस म्यांमार के लिए रवाना होने के लिए तैयार हो रही है: XP डिवीजन, विदेश मंत्रालय
Delhi News: अनेक महिलाओं ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था- मंत्री राजनाथ सिंह
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अनेक महिलाओं ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था। जब पुरुष जेल में थे, तब महिलाओं ने मोर्चा संभाला था... सच्चाई यह है कि महिलाओं की ही भागीदारी ने स्वतंत्रता संग्राम को जनांदोलन में बदलने का काम किया था... यह साल संविधान के अमृत महोत्सव के रूप में सारे देश में मनाया जा रहा है... यह बहुत कम लोग जानते हैं कि 1950 में लागू हुए भारतीय संविधान के निर्माण में 389 लोग जुड़े थे और इनमें 15 महिलाएं थी..."
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अनेक महिलाओं ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था। जब पुरुष जेल में थे, तब महिलाओं ने मोर्चा संभाला था... सच्चाई यह है कि महिलाओं की ही भागीदारी ने स्वतंत्रता संग्राम को जनांदोलन में बदलने का… pic.twitter.com/kVzpkLUawu
Morena News: डबल इंजन सरकार में रेत माफिया करोड़पति से अरबपति हो गए- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
मुरैना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप
डबल इंजन सरकार में रेत माफिया करोड़पति से अरबपति हो गए
जिला प्रशासन इसमें रहता है शामिल
सरकार के मंत्री भी इसमें शामिल
29 Mar 2025 05:45 PM (IST)
Chhatarpur News: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा
छतरपुर-
देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा
4 युवतियों और 3 युवक को किया गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड की घटना
29 Mar 2025 05:44 PM (IST)
Hatta News: सेलून संचालक से ग्राहकों ने की मारपीट
हटा-
सेलून संचालक से ग्राहकों ने की मारपीट
सेविंग के 50 रुपए मांगने पर 2 लोगों ने पीटा
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती
29 Mar 2025 05:33 PM (IST)
Bijapur News: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर-
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
टेकमेटा, नरसापुर के जंगल में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर
हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद
DRG, CRPF टीम की संयुक्त कार्रवाई
ASP ने की पुष्टि
29 Mar 2025 05:33 PM (IST)
Delhi News: भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है- प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
दिल्ली: विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है। जब चक्रवात यागी ने म्यांमार पर हमला किया था, उस समय भी भारत ने अभियान चलाया था। हमने म्यांमार के लोगों को राहत, सामग्री, मानवीय सहायता प्रदान की और न केवल म्यांमार के लोगों को बल्कि कई अन्य देशों को भी जो इससे प्रभावित हुए थे। सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश बनना हमारी नीति का हिस्सा है..."
#WATCH दिल्ली: विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है। जब चक्रवात यागी ने म्यांमार पर हमला किया था, उस समय भी भारत ने अभियान चलाया था। हमने म्यांमार के लोगों को राहत, सामग्री, मानवीय सहायता प्रदान की और न केवल… pic.twitter.com/SObgD5uVmW
Ayodhya News: रामनवमी और नवरात्र को देखते हुए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की संतों ने की मांग
अयोध्या
रामनवमी और नवरात्र को देखते हुए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की संतों ने की मांग,
रामनगरी के संतों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,
पत्र लिखकर के चौदह कोष परिक्रमा के अंतर्गत मदिरा और मांस की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की किया मांग
रामेष्टि ट्रस्ट के अध्यक्ष की तरफ से लिखा गया सीएम को पत्र
29 Mar 2025 05:30 PM (IST)
Balaghat News: नक्सलियों ने एनकाउंटर को लेकर उठाए सवाल
बालाघाट: नक्सलियों ने एनकाउंटर को लेकर उठाए सवाल
दुगलटोला और चारघाट में नक्सलियों ने बांधे बैनर पोस्टर
सोनगुड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
29 Mar 2025 05:23 PM (IST)
Gwalior News: व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर
व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट से आशीष चतुर्वेदी को तलब किया था,
न्यायालय के बार-बार बुलाने के बाद भी पेशी पर नहीं जा रहे थे आशीष
कोर्ट पेशी से पहले पुलिस ने आशीष चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया
झांसी रोड़ थाना पुलिस का आरोप.... आशीष ने पुलिस के सामने अपना सर दीवार में मारा,
आशीष पर एक पुलिसकर्मी पर हमला करने का आरोप,
मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।
29 Mar 2025 05:12 PM (IST)
Dantewada News: अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 15 नक्सिलयों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत सफलता
अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 15 नक्सिलयों ने किया सरेंडर
SP गौरव रॉय के सामने किया सरेंडर
29 Mar 2025 04:52 PM (IST)
Bhilai News: भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर पहुंची CBI
भिलाई- भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर पहुंची CBI
26 मार्च को CBI टीम ने किया था सील
आज सुबह फिर पहुंची थी टीम
दोपहर को पूछताछ के बाद टीम लौटी
आशीष वर्मा ने CBI दफ्तर में दिया था सील खोलने आवेदन
29 Mar 2025 04:50 PM (IST)
Surajpur News: नशे में धुत होकर सड़क पर घूमने वाला आरक्षक दिनेश ठाकुर निलंबित
सूरजपुर- IBC24 के खबर का असर
आरक्षक दिनेश ठाकुर निलंबित
नशे में धुत होकर सड़क पर घूमते आया था नजर
SSP प्रशांत ठाकुर की कार्रवाई
29 Mar 2025 04:38 PM (IST)
Raipur News: कांग्रेस ने नक्सलवाद को कभी गंभीरता से लिया नहीं: रमन सिंह
सुकमा में 17 नक्सलियों को मार गिराया गया
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
कांग्रेस ने नक्सलवाद को कभी गंभीरता से लिया नहीं
कांग्रेस नक्सलवाद के मुद्दे पर समय आगे बढ़ती रही
कांग्रेस के केंद्र और राज्य में
कमिटमेंट नहीं था
आज केंद्र और राज्य का मार्च 2026 कमिटमेंट है
29 Mar 2025 04:23 PM (IST)
Gwalior News: देश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कराई बीजेपी के संभागीय कार्यालय की रजिस्ट्री
ग्वालियर: बीजेपी के संभागीय कार्यालय की रजिस्ट्री हुई,
प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कराई रजिस्ट्री,
सिरोल रोड़ पर बनेगा कार्यालय,
21 हजार 600 स्क्वायर फीट में बनेगा,
सबनानी बोले.... लंबे से समय जरूरत थी, पुराना कार्यालय 60 के दशक का कार्यालय था,
ग्वालियर अटल जी, राजमाता की कर्म भूमि है, इसलिए बेहतरीन कार्यालय बनाया जाएगा,
आज रजिस्ट्री हुई है, जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष ओर मुख्यमंत्री शिलान्यास करेगें,
गुना, अशोक नगर, सीधा, अनूपपुर के कार्यालय भी आज रजिस्ट्री हो रही है- सबनानी
29 Mar 2025 04:07 PM (IST)
Ambikapur News: तारपीन तेल पीने से बच्ची की मौत
अंबिकापुर- तारपीन तेल पीने से बच्ची की मौत
खेलते समय बच्ची ने पिया तारपीन तेल
सीतापुर थाना क्षेत्र के राजापुर की घटना
29 Mar 2025 04:00 PM (IST)
Surajpur News: कुदरगढ़ देवी धाम के जंगल में लगी आग
सूरजपुर- कुदरगढ़ देवी धाम के जंगल में लगी आग
आग लगने का कारण अज्ञात
वन अमला आग बुझाने में जुटी
ओडगी वन परिक्षेत्र की घटना
29 Mar 2025 03:49 PM (IST)
Jashpur News: युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
जशपुर- युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता ने मनोरा चौकी में की FIR
आरोपी जंगू राम नागेसिया गिरफ्तार
29 Mar 2025 03:49 PM (IST)
Guna News: विजयपुर के फॉरेस्ट एरिया में लगी आग
गुना- विजयपुर के फॉरेस्ट एरिया में लगी आग
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
29 Mar 2025 03:32 PM (IST)
Jashpur News: गांजा तस्करी करते 1 नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
जशपुर- पुलिस का नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात'
गांजा तस्करी करते 1 नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
आरोपियों से 3 लाख रु का 15 किलो गांजा पुलिस जब्त
तपकरा थाना पुलिस की कार्रवाई
29 Mar 2025 03:08 PM (IST)
Kawardha News: भोरमदेव महोत्सव में कुर्सियों की तोड़फोड़ का मामला
कवर्धा-
भोरमदेव महोत्सव में कुर्सियों की तोड़फोड़ का मामला
कोतवाली पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 5 नाबालिग
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
29 Mar 2025 03:07 PM (IST)
Bhopal News: प्रेमिका से परेशान युवक ने किया सुसाइड
भोपाल
प्रेमिका से परेशान युवक ने किया सुसाइड...
ऐशबाग में रहने वाले युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की...
गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद उठाया कदम..
मृतक के मोबाइल में परिजनों
को विवाद की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली...पुलिस को सौंपी...
29 Mar 2025 03:07 PM (IST)
Jashpur News: पुलिस का नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात'
जशपुर-
पुलिस का नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात'
गांजा तस्करी करते 1 नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
आरोपियों से 3 लाख रु का 15 किलो गांजा पुलिस जब्त
तपकरा थाना पुलिस की कार्रवाई
29 Mar 2025 02:25 PM (IST)
Satana News: बाइक सवार 4 युवक नहर में गिरे
सतना-
बाइक सवार 4 युवक नहर में गिरे
2 की मौत, 2 गंभीर, इलाज जारी
मेडिकल कॉलेज के पीछे की घटना
29 Mar 2025 02:25 PM (IST)
Indore News: नवरात्रि पर मटन चिकन की दुकानें रहेंगी बंद
इंदौर : नवरात्रि पर मटन चिकन की दुकानें रहेंगी बंद महापौर ने दिए आदेश
गुड़ी पड़वा और रामनवमीं पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें
भोपाल नगर निगम के बाद इंदौर नगर निगम ने भी मटन चिकन की दुकानें बंद करने का लिया फैसला
29 Mar 2025 02:25 PM (IST)
Raipur News: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कॉनक्लेव कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय
रायपुर ब्रेकिंग,
छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कॉनक्लेव कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय
विजन विकसित भारत 2047 के तहत आयोजित हैं कार्यक्रम
CM साय ने अपने उद्बोधन में कहा
छत्तीसगढ़ बहुत धनी प्रदेश हैं,
हमारा प्रदेश खनिज संपदा से भरपूर हैं,
आयरनों का पूरा पहाड़ खड़ा हैं,
कोयला की प्रचुर मात्रा हैं,
गोल्ड हैं डायमंड हैं,
चालीस परसेंट भाग वनों से आच्छादित हैं,
मेहनत कस किसान हैं,
विकसित भारत के किए बड़ा योगदान प्रदेश का रहने वाला हैं,
विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विज़न डॉक्यूमेंट भी हमने तैयार की हैं,
सरकार की तरफ़ से बहुत मेहनत इसके लिए की गई हैं,
जगह जगह बैठक करके सलाह मशवरा कर इसे तैयार की गई है,
29 Mar 2025 02:24 PM (IST)
Rewa News: जेठ-जेठानी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
रीवा-
जेठ-जेठानी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
पीड़िता ने जेठ-जेठानी और उसकी बेटी पर लगाए आरोप
रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
29 Mar 2025 01:36 PM (IST)
Sukma Naxal News: झीरम कांड में शामिल नक्सली जगदीश मारा गया
झीरम कांड में शामिल नक्सली जगदीश मारा गया
जगदीश पर 25 लाख रुपया का इनाम था
जगदीश नक्सलियों के दरभा डिवीजन इंचार्ज था
29 Mar 2025 01:34 PM (IST)
Pendra News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली पलटी
पेंड्रा-
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली पलटी
ट्राली में सवार 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल
जिला अस्पताल गौरेला में इलाज जारी
गौरेला के देवरगांव के पास की घटना
29 Mar 2025 01:33 PM (IST)
Sukma Naxal News: नक्सल मुठभेड़ CM विष्णुदेव साय ने कहा
नक्सल मुठभेड़ CM विष्णुदेव साय ने कहा
नक्सल मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव मिले है
सुरक्षा बल के जवानों का धन्यवाद करता हूं
सुरक्षा बल के जवानों के साहस को नमन करता हूं
नक्सलवाद के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ रहे हैं
मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे
29 Mar 2025 01:32 PM (IST)
Rewa News: अतिथि प्रोफेसर का शराब के नशे में वीडियो वायरल
रीवा-
अतिथि प्रोफेसर का शराब के नशे में वीडियो वायरल
जीडीसी कॉलेज में पदस्थ है अतिथि प्रोफेसर
वीडियो में नशे में सड़क पर लोटते आए नजर
29 Mar 2025 01:32 PM (IST)
Korba News: नहर में बहे स्कूली छात्र का शव मिला
कोरबा-
नहर में बहे स्कूली छात्र का शव मिला
2 दो दिन पहले नहाने के दौरान डुबा था
गोताखोर ने रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर
29 Mar 2025 12:52 PM (IST)
Sukma Naxal Encounter: नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छग के बढ़ते कदम- CM विष्णु देव साय
सुकमा में 16 नक्सली मारे गए
CM विष्णु देव साय ने X में पोस्ट कर लिखा
नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छग के बढ़ते कदम
आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे गए
मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल हुए है
ईश्वर से जल्द उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ
जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है
29 Mar 2025 12:51 PM (IST)
Sukma Naxal Encounter: 16 नक्सलियों को ढेर करने के बाद लौटे जवान
सुकमा-
16 नक्सलियों को ढेर करने के बाद लौटे जवान
SP और DIG ने जवानों का हौसला बढ़ाया
सफलता हासिल करने पर जवानों को मुंह मीठा कराया
DIG कमलोचन कश्यप और SP किरण चव्हाण ने किया उत्साहवर्धन
PM Modi Bilaspur Visit Minut to Minut Programme: बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुनियादी ढांचे के विकास और स्थायी आजीविका को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 30 मार्च को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विद्युत, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा एवं आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अनुरूप, सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1×800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च बिजली उत्पादन दक्षता के साथ अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। वह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660एमडब्ल्यू) के कार्य की शुरुआत करेंगे। वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को किया ढेर
Today News and LIVE Update 29 March 2025: माओवादी संगठन को 30 नक्सलियों के मारे जाने के गम से अभी उभर भी नहीं पाए है कि एक बार फिर नक्सली संगठन को तगड़ा झटका लगा है। सुकमा में एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जिसमें जवानों ने 15 से 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और दो जवान भी घायल हो गए हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद है जिसे जवानों ने घेर दिया है। DRG और CRPF जवानों की सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में अब तक 15 से 20 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है। हालांकि अब तक कितने माओवादियों के शव बरामद हुई है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि जंगलों में अभी भी बड़ी संख्या में जवान मौजूद है और सुकमा एसपी किरण चौहान इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Today News and LIVE Update 29 March 2025: लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा के परिणाम आज, 29 मार्च 2025 को घोषित कर दिए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 15,85,868 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 8,18,122 लड़कियां और 7,76,746 लड़के थे। इस साल, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा है, जो छात्रों के लिए एक राहत की खबर है। यह परिणाम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उत्साहजनक है, जो परीक्षा में बैठे थे और अब अपने भविष्य के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए वे निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट्स matricbiharboard.com और matricresult2025.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Today News and LIVE Update 29 March 2025: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक अहम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। सीएम मोहन सुबह 9:55 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे जहां वह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पार्टी के विभिन्न मुद्दों और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी। दोपहर 2:40 बजे सीएम मोहन यादव नई दिल्ली पहुंचेंगे। यहां वह एक महत्वपूर्ण स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वह ग्वालियर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। शाम 7:55 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे और रात 8:10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। रात 8:10 बजे भोपाल में स्थित अटल पथ तात्याटोपे नगर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सीएम मोहन यादव विशेष रूप से शामिल होंगे और कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
The liveblog has ended.
29 Mar 2025 10:54 PM (IST)
Raipur Breaking News: प्रोफेसर कॉलोनी में मिला लावारिस बैग, बैग में जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा और एयर टिकट मिले
रायपुर-
प्रोफेसर कॉलोनी में मिला लावारिस बैग
बैग में जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा और एयर टिकट मिले
लैपटॉप समेत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले
स्थानीय युवक को टहलते हुए कचरे के ढेर से मिला था बैग
पुरानी बस्ती क्षेत्र का मामला
20 दिसंबर 2024 को टोक्यो से दिल्ली आने की मिली टिकट
बैग में अलग अलग शहरों में जाने की टिकट भी मिले
29 Mar 2025 10:35 PM (IST)
Raipur Breaking News: सुकमा मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, सुकमा से 3 जवानों को रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है
रायपुर-
सुकमा मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा
सुकमा से 3 जवानों को रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है
आज दोपहर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं
गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवानों से मुलाकात कर जाना हालचाल
29 Mar 2025 09:52 PM (IST)
Shahdol Breaking News: 14 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घर में अकेली पाकर वारदात को दिया अंजाम
शहडोल-
14 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप
घर में अकेली पाकर वारदात को दिया अंजाम
परिजनों ने सीधी थाना में दर्ज कराई FIR
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सीधी थाना क्षेत्र का मामला
29 Mar 2025 09:51 PM (IST)
Raipur Breaking News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छेड़ीखेड़ी के पास सड़क पलटी तेज रफ्तार कार
सड़क दुर्घटना में युवा की मौत
छेड़ीखेड़ी के पास सड़क पलटी तेज रफ्तार कार
ललित महल में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक
हादसे में सुंदर नगर निवासी 27 वर्षीय युवक आशुतोष अग्रवाल की हुई मौत
29 Mar 2025 09:50 PM (IST)
Vidisha Breaking News: गेहूं की फसल में लगी आग, 50 बीघा जमीन की फसल जलकर खाक
विदिशा-
गेहूं की फसल में लगी आग
50 बीघा जमीन की फसल जलकर खाक
किसानों ने ट्रैक्टर से बुझाई आग
ठर्र गांव की घटना
29 Mar 2025 09:08 PM (IST)
Bhopal News: हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल की नरेला विधानसभा में भव्य अतिशबाजी
भोपाल
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर भोपाल की नरेला विधानसभा में भव्य अतिशबाजी
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग रहे मौजूद, दी हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
भगवा गुब्बारे उड़ाकर किया हिंदू नववर्ष का स्वागत
29 Mar 2025 09:08 PM (IST)
Lucknow News: आंकड़े बताते हैं कि आज सबसे ज्यादा खराब कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है - अखिलेश यादव
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "प्रयागराज हो या प्रदेश का कोई और दूसरा जिला, सरकार स्वीकार नहीं करेगी लेकिन आंकड़े बताते हैं कि आज सबसे ज्यादा खराब कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश का हाल पूछने के लिए कोई नहीं है... जिस प्रदेश में IAS फरार हो, वहां की कानून व्यवस्था पर हम क्या बात करेंगे?"
29 Mar 2025 09:07 PM (IST)
Kolkata News: ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों द्वारा विरोध करने पर TMC नेता कुणाल घोष का बयान
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों द्वारा विरोध करने पर कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लंदन दौरा पूरा तरह से कामयाब रहा... मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी सवालों का जवाब देने को तैयार थी... वे भाषण दे रही थी और अगर किसी का कोई सवाल था, तो भाषण के बाद वे सवाल-जवाब के लिए तैयार थी। लेकिन उन शरारती तत्वों का इरादा केवल परेशान करना था... 2026 में ममता बनर्जी एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनकर वापस वहीं जाएंगी... मैं बहुत पहले ही ट्वीट कर चुका था कि यह एक षड़यंत्र था..."
29 Mar 2025 09:07 PM (IST)
Malda News: ममता बनर्जी जेहादियों की हाथों की कठपुतली बन चुकी हैं - केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार
मालदा (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "इस तरह की घटना बंगाल में बार-बार हो रही है। चुनाव जितने नजदीक आ रहे हैं, ममता बनर्जी उतनी ही ऐसी घटना करा रही हैं और आगे भी ऐसे ही कराएंगी क्योंकि वे चाहती हैं कि बंगाल की राजनीति में ध्रुवीकरण हो... ममता बनर्जी जेहादियों की हाथों की कठपुतली बन चुकी हैं..."
29 Mar 2025 09:06 PM (IST)
Delhi News: प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान
दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कहा, "RSS के दफ्तर जाना कोई खबर नहीं है... हम मानते हैं कि संघ सरकार चलाता है... हम राजनीति में हैं, भाजपा और अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ते हैं। सभी जानते हैं कि कौन किस संगठन के पीछे है? RSS और भाजपा अलग नहीं है। ये हमेशा साथ चुनाव लड़ते हैं..."
29 Mar 2025 08:34 PM (IST)
Gwalior News: मोदी जी आप इस देश में नफरत फैलाकर कमजोर कर रहे हो- दिग्विजय सिंह
ग्वालियर
दिग्विजय सिंह के विवादित बोल
जितना संकट आज मजदूर ओर गरीबों पर है
उतना संकट तो ब्रिटिश, राजशाही की हुकूमत में भी नहीं था
जितना मोदी और बीजेपी सरकार में हो रहा है
भारत के इतिहास में इसका उदाहरण आपको नही मिलेगा
राजशाही में राजा राजा क्रूर जरूर हुआ करते थे
लेकिन इस सरकार से कम थे
लेकिन आज की सरकार उससे ज्यादा है- दिग्विजय सिंह
इनकी विचारा हर दिन हिंदू-मुस्लिम झगड़ा करती है
कभी कब्र खोदती है, कभी मस्जिद, कहीं मंदिर तोड़ती, कहीं दरगाह तोड़ती है
इस मामले में हमें एक होना होगा
इस देश की आजादी में सबने योगदान दिया
मोदी जी आप इस देश में नफरत फैलाकर कमजोर कर रहे हो- दिग्विजय सिंह
29 Mar 2025 07:52 PM (IST)
Hata News: घाट पिपरिया पुल से युवक ने लगाई छलांग, मौत
हटा-
घाट पिपरिया पुल से युवक ने लगाई छलांग, मौत
आत्महत्या का कारण अज्ञात
कुम्हारी थाना क्षेत्र की घटना
29 Mar 2025 07:44 PM (IST)
Rajim News: नशीली टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
राजिम-
नशीली टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास से 590 नशीली टेबलेट जब्त
यू ट्यूब चैनल के माध्यम से करता था प्रचार
ओडिशा और रायपुर के रहने वाले है आरोपी
राजिम पुलिस की कार्रवाई
29 Mar 2025 07:43 PM (IST)
Bhopal News: पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, दोनों साथी शरद जायसवाल चेतन सिंह गौर की न्यायिक हिरासत बढ़ी
भोपाल
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, दोनों साथी शरद जायसवाल चेतन सिंह गौर की न्यायिक हिरासत बढ़ी
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भोपाल जिला न्यायालय में हुई पेशी
11 अप्रैल तक तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखे जाने के आदेश जारी
29 Mar 2025 07:17 PM (IST)
Bhopal News: मोहन सरकार मनाएगी गुड़ी पड़वा
भोपाल
मोहन सरकार मनाएगी गुड़ी पड़वा
हर जिला मुख्यालय पर 30 मार्च को होगी सूर्य उपासना
गुड़ी पड़वा और विक्रम महोत्सव के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया जिलों को निर्देश
जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,मंत्री,सांसद,विधायक रहेंगे सूर्य उपासना कार्यक्रम में मौजूद
सुबह 10 बजे सूर्य उपासना और विक्रमादित्य महानाट्य का होगा मंचन
सभी जगह ब्रह्म ध्वज भी लगाए जाएंगे
उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहेंगे मौजूद
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भोपाल,राजेंद्र शुक्ल हरदा में सूर्य उपासना कार्यक्रम में होंगे शामिल
शेष जिलों में मंत्री सांसद और विधायक सूर्य उपासना कार्यक्रम होंगे शामिल
30 मार्च को हिंदू नववर्ष विक्रम विक्रम संवत्सर गुड़ी पड़वा के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में होंगे शामिल
29 Mar 2025 06:45 PM (IST)
Sehore News: जब तक सांस है योजना एक ही है, अपनी जनता की प्राण-प्रण से सेवा करना- मंत्री शिवराज सिंह चौहान
सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब तक सांस है योजना एक ही है, अपनी जनता की प्राण-प्रण से सेवा करना। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में मुझे कृषि और ग्रामीण विकास का जो दायित्व दिया है, उसके माध्यम से हम बेहतर सेवा करेंगे। गरीबों को मकान, पक्की सड़के, लखपति बहने, कौशल विकास, रोजगार के नए साधन, गरीबी मुक्त गांव और हमने किसानों के लिए कई फैसले भी किए हैं। हम किसानों के लिए आगे और फैसले भी लेंगे ताकि उनका जीवन बेहतर बन सके... आज पूरे देश में गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के कई मकान मिले हैं..."
#WATCH सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जब तक सांस है योजना एक ही है, अपनी जनता की प्राण-प्रण से सेवा करना। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में मुझे कृषि और ग्रामीण विकास का जो दायित्व दिया है, उसके माध्यम से हम बेहतर सेवा करेंगे। गरीबों को… pic.twitter.com/PiaZE85hAb
Myanmar News: भारतीय वायुसेना के विमान को म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरा जा रहा
भारतीय वायुसेना के विमान को म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरा जा रहा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस म्यांमार के लिए रवाना होने के लिए तैयार हो रही है: XP डिवीजन, विदेश मंत्रालय
#WATCH भारतीय वायुसेना के विमान को म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरा जा रहा है।
ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस म्यांमार के लिए रवाना होने के लिए तैयार हो रही है: XP डिवीजन, विदेश मंत्रालय
Delhi News: अनेक महिलाओं ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था- मंत्री राजनाथ सिंह
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अनेक महिलाओं ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था। जब पुरुष जेल में थे, तब महिलाओं ने मोर्चा संभाला था... सच्चाई यह है कि महिलाओं की ही भागीदारी ने स्वतंत्रता संग्राम को जनांदोलन में बदलने का काम किया था... यह साल संविधान के अमृत महोत्सव के रूप में सारे देश में मनाया जा रहा है... यह बहुत कम लोग जानते हैं कि 1950 में लागू हुए भारतीय संविधान के निर्माण में 389 लोग जुड़े थे और इनमें 15 महिलाएं थी..."
#WATCH दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अनेक महिलाओं ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर संघर्ष किया था। जब पुरुष जेल में थे, तब महिलाओं ने मोर्चा संभाला था... सच्चाई यह है कि महिलाओं की ही भागीदारी ने स्वतंत्रता संग्राम को जनांदोलन में बदलने का… pic.twitter.com/kVzpkLUawu
Morena News: डबल इंजन सरकार में रेत माफिया करोड़पति से अरबपति हो गए- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
मुरैना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप
डबल इंजन सरकार में रेत माफिया करोड़पति से अरबपति हो गए
जिला प्रशासन इसमें रहता है शामिल
सरकार के मंत्री भी इसमें शामिल
29 Mar 2025 05:45 PM (IST)
Chhatarpur News: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा
छतरपुर-
देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा
4 युवतियों और 3 युवक को किया गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड की घटना
29 Mar 2025 05:44 PM (IST)
Hatta News: सेलून संचालक से ग्राहकों ने की मारपीट
हटा-
सेलून संचालक से ग्राहकों ने की मारपीट
सेविंग के 50 रुपए मांगने पर 2 लोगों ने पीटा
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती
29 Mar 2025 05:33 PM (IST)
Bijapur News: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर-
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
टेकमेटा, नरसापुर के जंगल में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर
हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद
DRG, CRPF टीम की संयुक्त कार्रवाई
ASP ने की पुष्टि
29 Mar 2025 05:33 PM (IST)
Delhi News: भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है- प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
दिल्ली: विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है। जब चक्रवात यागी ने म्यांमार पर हमला किया था, उस समय भी भारत ने अभियान चलाया था। हमने म्यांमार के लोगों को राहत, सामग्री, मानवीय सहायता प्रदान की और न केवल म्यांमार के लोगों को बल्कि कई अन्य देशों को भी जो इससे प्रभावित हुए थे। सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश बनना हमारी नीति का हिस्सा है..."
#WATCH दिल्ली: विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है। जब चक्रवात यागी ने म्यांमार पर हमला किया था, उस समय भी भारत ने अभियान चलाया था। हमने म्यांमार के लोगों को राहत, सामग्री, मानवीय सहायता प्रदान की और न केवल… pic.twitter.com/SObgD5uVmW
Ayodhya News: रामनवमी और नवरात्र को देखते हुए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की संतों ने की मांग
अयोध्या
रामनवमी और नवरात्र को देखते हुए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की संतों ने की मांग,
रामनगरी के संतों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,
पत्र लिखकर के चौदह कोष परिक्रमा के अंतर्गत मदिरा और मांस की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की किया मांग
रामेष्टि ट्रस्ट के अध्यक्ष की तरफ से लिखा गया सीएम को पत्र
29 Mar 2025 05:30 PM (IST)
Balaghat News: नक्सलियों ने एनकाउंटर को लेकर उठाए सवाल
बालाघाट: नक्सलियों ने एनकाउंटर को लेकर उठाए सवाल
दुगलटोला और चारघाट में नक्सलियों ने बांधे बैनर पोस्टर
सोनगुड्डा पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला
29 Mar 2025 05:23 PM (IST)
Gwalior News: व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर
व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट से आशीष चतुर्वेदी को तलब किया था,
न्यायालय के बार-बार बुलाने के बाद भी पेशी पर नहीं जा रहे थे आशीष
कोर्ट पेशी से पहले पुलिस ने आशीष चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया
झांसी रोड़ थाना पुलिस का आरोप.... आशीष ने पुलिस के सामने अपना सर दीवार में मारा,
आशीष पर एक पुलिसकर्मी पर हमला करने का आरोप,
मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।
29 Mar 2025 05:12 PM (IST)
Dantewada News: अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 15 नक्सिलयों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत सफलता
अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 15 नक्सिलयों ने किया सरेंडर
SP गौरव रॉय के सामने किया सरेंडर
29 Mar 2025 04:52 PM (IST)
Bhilai News: भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर पहुंची CBI
भिलाई- भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर पहुंची CBI
26 मार्च को CBI टीम ने किया था सील
आज सुबह फिर पहुंची थी टीम
दोपहर को पूछताछ के बाद टीम लौटी
आशीष वर्मा ने CBI दफ्तर में दिया था सील खोलने आवेदन
29 Mar 2025 04:50 PM (IST)
Surajpur News: नशे में धुत होकर सड़क पर घूमने वाला आरक्षक दिनेश ठाकुर निलंबित
सूरजपुर- IBC24 के खबर का असर
आरक्षक दिनेश ठाकुर निलंबित
नशे में धुत होकर सड़क पर घूमते आया था नजर
SSP प्रशांत ठाकुर की कार्रवाई
29 Mar 2025 04:38 PM (IST)
Raipur News: कांग्रेस ने नक्सलवाद को कभी गंभीरता से लिया नहीं: रमन सिंह
सुकमा में 17 नक्सलियों को मार गिराया गया
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा
कांग्रेस ने नक्सलवाद को कभी गंभीरता से लिया नहीं
कांग्रेस नक्सलवाद के मुद्दे पर समय आगे बढ़ती रही
कांग्रेस के केंद्र और राज्य में
कमिटमेंट नहीं था
आज केंद्र और राज्य का मार्च 2026 कमिटमेंट है
29 Mar 2025 04:23 PM (IST)
Gwalior News: देश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कराई बीजेपी के संभागीय कार्यालय की रजिस्ट्री
ग्वालियर: बीजेपी के संभागीय कार्यालय की रजिस्ट्री हुई,
प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कराई रजिस्ट्री,
सिरोल रोड़ पर बनेगा कार्यालय,
21 हजार 600 स्क्वायर फीट में बनेगा,
सबनानी बोले.... लंबे से समय जरूरत थी, पुराना कार्यालय 60 के दशक का कार्यालय था,
ग्वालियर अटल जी, राजमाता की कर्म भूमि है, इसलिए बेहतरीन कार्यालय बनाया जाएगा,
आज रजिस्ट्री हुई है, जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष ओर मुख्यमंत्री शिलान्यास करेगें,
गुना, अशोक नगर, सीधा, अनूपपुर के कार्यालय भी आज रजिस्ट्री हो रही है- सबनानी
29 Mar 2025 04:07 PM (IST)
Ambikapur News: तारपीन तेल पीने से बच्ची की मौत
अंबिकापुर- तारपीन तेल पीने से बच्ची की मौत
खेलते समय बच्ची ने पिया तारपीन तेल
सीतापुर थाना क्षेत्र के राजापुर की घटना
29 Mar 2025 04:00 PM (IST)
Surajpur News: कुदरगढ़ देवी धाम के जंगल में लगी आग
सूरजपुर- कुदरगढ़ देवी धाम के जंगल में लगी आग
आग लगने का कारण अज्ञात
वन अमला आग बुझाने में जुटी
ओडगी वन परिक्षेत्र की घटना
29 Mar 2025 03:49 PM (IST)
Jashpur News: युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
जशपुर- युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता ने मनोरा चौकी में की FIR
आरोपी जंगू राम नागेसिया गिरफ्तार
29 Mar 2025 03:49 PM (IST)
Guna News: विजयपुर के फॉरेस्ट एरिया में लगी आग
गुना- विजयपुर के फॉरेस्ट एरिया में लगी आग
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
29 Mar 2025 03:32 PM (IST)
Jashpur News: गांजा तस्करी करते 1 नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
जशपुर- पुलिस का नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात'
गांजा तस्करी करते 1 नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
आरोपियों से 3 लाख रु का 15 किलो गांजा पुलिस जब्त
तपकरा थाना पुलिस की कार्रवाई
29 Mar 2025 03:08 PM (IST)
Kawardha News: भोरमदेव महोत्सव में कुर्सियों की तोड़फोड़ का मामला
कवर्धा-
भोरमदेव महोत्सव में कुर्सियों की तोड़फोड़ का मामला
कोतवाली पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में 5 नाबालिग
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
29 Mar 2025 03:07 PM (IST)
Bhopal News: प्रेमिका से परेशान युवक ने किया सुसाइड
भोपाल
प्रेमिका से परेशान युवक ने किया सुसाइड...
ऐशबाग में रहने वाले युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की...
गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद उठाया कदम..
मृतक के मोबाइल में परिजनों
को विवाद की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली...पुलिस को सौंपी...
29 Mar 2025 03:07 PM (IST)
Jashpur News: पुलिस का नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात'
जशपुर-
पुलिस का नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात'
गांजा तस्करी करते 1 नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
आरोपियों से 3 लाख रु का 15 किलो गांजा पुलिस जब्त
तपकरा थाना पुलिस की कार्रवाई
29 Mar 2025 02:25 PM (IST)
Satana News: बाइक सवार 4 युवक नहर में गिरे
सतना-
बाइक सवार 4 युवक नहर में गिरे
2 की मौत, 2 गंभीर, इलाज जारी
मेडिकल कॉलेज के पीछे की घटना
29 Mar 2025 02:25 PM (IST)
Indore News: नवरात्रि पर मटन चिकन की दुकानें रहेंगी बंद
इंदौर : नवरात्रि पर मटन चिकन की दुकानें रहेंगी बंद महापौर ने दिए आदेश
गुड़ी पड़वा और रामनवमीं पर बंद रहेगी मांस मटन की दुकानें
भोपाल नगर निगम के बाद इंदौर नगर निगम ने भी मटन चिकन की दुकानें बंद करने का लिया फैसला
29 Mar 2025 02:25 PM (IST)
Raipur News: छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कॉनक्लेव कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय
रायपुर ब्रेकिंग,
छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कॉनक्लेव कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय
विजन विकसित भारत 2047 के तहत आयोजित हैं कार्यक्रम
CM साय ने अपने उद्बोधन में कहा
छत्तीसगढ़ बहुत धनी प्रदेश हैं,
हमारा प्रदेश खनिज संपदा से भरपूर हैं,
आयरनों का पूरा पहाड़ खड़ा हैं,
कोयला की प्रचुर मात्रा हैं,
गोल्ड हैं डायमंड हैं,
चालीस परसेंट भाग वनों से आच्छादित हैं,
मेहनत कस किसान हैं,
विकसित भारत के किए बड़ा योगदान प्रदेश का रहने वाला हैं,
विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विज़न डॉक्यूमेंट भी हमने तैयार की हैं,
सरकार की तरफ़ से बहुत मेहनत इसके लिए की गई हैं,
जगह जगह बैठक करके सलाह मशवरा कर इसे तैयार की गई है,
29 Mar 2025 02:24 PM (IST)
Rewa News: जेठ-जेठानी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
रीवा-
जेठ-जेठानी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
पीड़िता ने जेठ-जेठानी और उसकी बेटी पर लगाए आरोप
रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
29 Mar 2025 01:36 PM (IST)
Sukma Naxal News: झीरम कांड में शामिल नक्सली जगदीश मारा गया
झीरम कांड में शामिल नक्सली जगदीश मारा गया
जगदीश पर 25 लाख रुपया का इनाम था
जगदीश नक्सलियों के दरभा डिवीजन इंचार्ज था
29 Mar 2025 01:34 PM (IST)
Pendra News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली पलटी
पेंड्रा-
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली पलटी
ट्राली में सवार 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल
जिला अस्पताल गौरेला में इलाज जारी
गौरेला के देवरगांव के पास की घटना
29 Mar 2025 01:33 PM (IST)
Sukma Naxal News: नक्सल मुठभेड़ CM विष्णुदेव साय ने कहा
नक्सल मुठभेड़ CM विष्णुदेव साय ने कहा
नक्सल मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव मिले है
सुरक्षा बल के जवानों का धन्यवाद करता हूं
सुरक्षा बल के जवानों के साहस को नमन करता हूं
नक्सलवाद के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ रहे हैं
मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे
29 Mar 2025 01:32 PM (IST)
Rewa News: अतिथि प्रोफेसर का शराब के नशे में वीडियो वायरल
रीवा-
अतिथि प्रोफेसर का शराब के नशे में वीडियो वायरल
जीडीसी कॉलेज में पदस्थ है अतिथि प्रोफेसर
वीडियो में नशे में सड़क पर लोटते आए नजर
29 Mar 2025 01:32 PM (IST)
Korba News: नहर में बहे स्कूली छात्र का शव मिला
कोरबा-
नहर में बहे स्कूली छात्र का शव मिला
2 दो दिन पहले नहाने के दौरान डुबा था
गोताखोर ने रेस्क्यू कर शव निकाला बाहर
29 Mar 2025 12:52 PM (IST)
Sukma Naxal Encounter: नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छग के बढ़ते कदम- CM विष्णु देव साय
सुकमा में 16 नक्सली मारे गए
CM विष्णु देव साय ने X में पोस्ट कर लिखा
नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने की दिशा में छग के बढ़ते कदम
आज जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के मारे गए
मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान के घायल हुए है
ईश्वर से जल्द उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ
जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उसको जड़ से खत्म करने का काम कर रहे हैं
छत्तीसगढ़ 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है
29 Mar 2025 12:51 PM (IST)
Sukma Naxal Encounter: 16 नक्सलियों को ढेर करने के बाद लौटे जवान
सुकमा-
16 नक्सलियों को ढेर करने के बाद लौटे जवान
SP और DIG ने जवानों का हौसला बढ़ाया
सफलता हासिल करने पर जवानों को मुंह मीठा कराया
DIG कमलोचन कश्यप और SP किरण चव्हाण ने किया उत्साहवर्धन