BJP Neta Naveen Masih Video Viral: बीजेपी नेता की गुंडागर्दी.. घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं से भी की बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो

BJP Neta Naveen Masih Video Viral: बीजेपी नेता की गुंडागर्दी.. घर में घुसकर की मारपीट, महिलाओं से भी की बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 11:18 AM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 11:18 AM IST

BJP Neta Naveen Masih Video Viral/Image Creator: IBC24

HIGHLIGHTS
  • BJP नेता नवीन मसीह की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
  • भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता हैं नवीन मसीह
  • घर में घुसकर महिलाओं से भी मारपीट कर की बदसलूकी

This browser does not support the video element.

BJP Neta Naveen Masih Video Viral: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी बिलासपुर में एक BJP नेता नवीन मसीह की गुंडागर्दी सामने आई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि BJP नेता कैसे घर में घुसकर जमकर मारपीट कर रहा है। इतना ही नहीं महिलाओं से भी मारपीट कर बदसलूकी करता नजर आ रहा है।

Read More: MLA Jaikrishna Patel Arrested: 20 लाख रुपये रिश्वत लेते विधायक गिरफ्तार.. माइंस मालिक से बोला था, पैसे दो, विधानसभा में पूछे सवाल वापस ले लूंगा..

मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि नवीन मसीह भाजपा अल्संख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता हैं। वहीं, यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।