MLA Jaikrishna Patel Arrested: 20 लाख रुपये रिश्वत लेते विधायक गिरफ्तार.. माइंस मालिक से बोला, पैसे दो, विधानसभा में पूछे सवाल वापस ले लूंगा..

शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह पूर्वी राजस्थान से हैं, उनके पास खदानें हैं। विधायक ने विधानसभा में इन खदानों से जुड़े कुछ सवाल सूचीबद्ध किए थे।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 10:16 AM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 10:25 AM IST

BAP MLA Jaikrishna Patel Arrested || Image- Total News File

HIGHLIGHTS
  • एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
  • विधायक ने खदान मालिक से सवाल वापसी के बदले 2.5 करोड़ की डील की।
  • गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप, ऑडियो-वीडियो सबूत एसीबी के पास मौजूद।

BAP MLA Jaikrishna Patel Arrested: जयपुर: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने यहां भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह विधायक एक खदान मालिक से अवैध तौर पर 20 लाख रुपये की वसूली कर रहा था। एसीबी के अफसरों ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक को हिरासत में लिया है। विधायक की गिरफ्तारी से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत 

क्या है मामला?

BAP MLA Jaikrishna Patel Arrested: इस बारें में एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरदा ने बताया, “विधायक जयकृष्ण पटेल को आज एसीबी की टीम ने 20 लाख रुपए लेते हुए ट्रैप किया है। शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह पूर्वी राजस्थान से हैं, उनके पास खदानें हैं। विधायक ने विधानसभा में इन खदानों से जुड़े कुछ सवाल सूचीबद्ध किए थे। विधायक ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर आप मुझे पैसे देंगे तो मैं ये सवाल वापस ले लूंगा। इससे जुड़े वीडियो और ऑडियो हमारे पास है। ये पूरा सौदा करीब 2.5 करोड़ रुपए का था और तय हुआ था कि किश्तों में रकम दी जाएगी। कहा गया था कि, विधानसभा में सूचीबद्ध सवाल वापस ले लिए जाएंगे।”

1. जयकृष्ण पटेल को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है?

भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को एक खदान मालिक से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

2. यह रिश्वत किस संदर्भ में मांगी गई थी?

विधायक ने विधानसभा में खदानों से जुड़े सवाल पूछे थे और शिकायतकर्ता से कहा कि यदि उसे पैसे दिए जाएं, तो वह ये सवाल वापस ले लेगा। इस डील की कुल राशि 2.5 करोड़ रुपए तय हुई थी।

3. क्या ACB के पास सबूत मौजूद हैं?

जी हां, ACB के पास पूरे मामले से संबंधित वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, जिससे रिश्वतखोरी की पुष्टि होती है।